छत्तीसगढ़

नवापारा में कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया मुस्लिम समाज

शहर में कोरोना से निपटने के लिए अब नगर के अनेक समाज खुलकर मदद के लिए आगे आ रहे हैं, और यथा संभव मदद कर रहे हैं। नवापारा के सिंधु युवा समिति, राइस मिल एसोसिएशन, हमारा शहर, हमारी बाते ग्रुप के सदस्य, श्रीमहावीर इंटरकांटिनेंटल संस्था, गणमान्य नागरिकों के अलावा अब नगर मुस्लिम समाज के लोग भी मदद के लिए आगे आए हैं।

नवापारा राजिम। शहर में कोरोना से निपटने के लिए अब नगर के अनेक समाज खुलकर मदद के लिए आगे आ रहे हैं, और यथा संभव मदद कर रहे हैं। नवापारा के सिंधु युवा समिति, राइस मिल एसोसिएशन, हमारा शहर, हमारी बाते ग्रुप के सदस्य, श्रीमहावीर इंटरकांटिनेंटल संस्था, गणमान्य नागरिकों के अलावा अब नगर मुस्लिम समाज के लोग भी मदद के लिए आगे आए हैं। इनके द्वारा गत दिनों पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी को 3 ऑक्सीजन सिलेंडर की नगद राशि प्रदान की गई। इसके अलावा निश्शुल्क एंबुलेंस सेवा भी प्रारम्भ की गई है। पिछले सप्ताह से प्रारम्भ हुए इस एम्बुलेंस सेवा में अभी तक नवापारा सहित आसपास के 30 से अधिक मरीजों को अस्पताल लाने ले जाने में सुविधा मिली है।

नवापारा मुस्लिम समाज प्रमुख मो. अल्तमश ने बताया कि यह महामारी किसी व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि सम्पूर्ण मानव सामुदाय के लिए खतरनाक है। ऐसे में समाज ने अपने शहर के लिए इस विषम परिस्थिति में बेहतर करने के लिए यह नेक कार्य चुना है, जिसमे समाज के सभी लोग मिलजुलकर मदद कर रहे हैं। अगर हम सभी शहरवासी मिलकर इस कोरोना महामारी से सामना करेंगे तो निश्चिंत ही हम कामयाब होंगे।

कांग्रेस नेताओं ने स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्ना स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी रहे जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भावसिंह साहू, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष द्वय मनोज मिश्रा, तपेश्वर ठाकुर व राजिम के कांग्रेस नेता गिरीश रजानी की टीम ने मैनपुर विकासखंड के अमलीपदर और उरमाल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, ब्लॉक मुख्यालय मैनपुर व देवभोग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया व क्षेत्र में व्याप्त कोरोना संक्रमण की स्थिति की जानकारी ली। टीकाकरण की रफ्तार धीमी होने पर बीएमओ को टीकाकरण हेतु विशेष जनजागरूकता का प्रसार करने का आग्रह किया।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *