नैमेड़ पंहुचकर कलेक्टर आईसोलेट मरीजों से मिले, दिये निर्देश
बीजापुर। जिले के कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने जिले के बीजापुर ब्लॉक अंतर्गत पूर्णत: कंटेंटमेंट जोन घोषित ग्राम पंचायत नैमेड़ का निरीक्षण कर होम आईसोलेशन में रहने वाले लोगों से उनका स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली एवं कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित करने के साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या होने पर स्वास्थ्य विभाग एवं कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर पर अवगत कराने कहा है।
ग्राम पंचायत नैमेड़ में कोरोना वायरस के संक्रमण की संख्या अधिक होने के कारण 08 मई सुबह 06 बजे से 21 मई सुबह 06 बजे तक कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है। उन्होंने इस दौरान कोविड संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, साबुन से समय-समय पर हाथों की धुलाई करने सहित घर पर सुरक्षित रहने के लिए मैदानी अमले के जरिये लोगों को निरन्तर समझाईश देने के निर्देश दिये है। इस दौरान बीजापुर के अनुविभागीय दण्डाधिकारी देवेश कुमार ध्रुव उपस्थित थे।