देश विदेश

NASA ने अंतरिक्ष से ली हिमालय पर्वत की विहंगम तस्‍वीर, नज़र आई दिल्‍ली और लाहौर शहर की रोशनी

अंतरिक्ष और इससे जुड़ी खबरों, तस्‍वीरों में दिलचस्‍पी रखते हैं तो यह खबर आपको बहुत अच्‍छी लगेगी। क्‍या कभी आपने सोचा है कि जो हिमालय पर्वत धरती से इतना बड़ा नज़र आता है, वह आसमान में कैसा दिखाई देता होगा। अमेरिकी स्‍पेस एजेंसी NASA इसके जवाब के साथ हाजिर है। नासा के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष से हिमालय की बेहद दिलकश और विहंगम तस्‍वीर खींची है। नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने मंगलवार को अंतरिक्ष से बर्फ से ढके हिमालय के पहाड़ों की शानदार तस्‍वीर शेयर की है। इंटरनेशनल स्‍पेस स्टेशन ISS पर चालक दल के एक सदस्य द्वारा ली गई इस लंबी-एक्सपोज़र तस्वीर में दिल्ली और लाहौर के शहर की रोशनी भी नज़र आ रही है। नासा ने इमेज शेयर करते हुए लिखा, “बर्फ से ढके हिमालय पर्वत इस शानदार एक्सपोज़र इमेज में हैं, जो कि ISS के एक क्रू मेंबर द्वारा ली गई है। दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखला हिमालय भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेट्स के 50 मिलियन वर्षों में हुए टकराव का परिणाम है। नासा ने कहा कि नई दिल्ली की लाहौर की चमकीली शहर की रोशनी वायुमंडल के नीचे दिखाई देती है। सोशल मीडिया पर यह लुभावना फोटो वायरल हो गया है। इसे अभी तक 11 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। तस्वीरों के बारे में एक यूजर ने कहा, “आश्चर्यजनक। इतना जादुई।” एक अन्य ने लिखा, “मुझे अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है।” तीसरे यूजर ने कहा, “एक अद्भुत तस्वीर।” चौथे ने कहा, “OMG! बहुत सुंदर।”

हाल ही में, नासा ने हबल टेलीस्कोप द्वारा कैप्चर किए गए एक विस्फोट होते तारे का वीडियो शेयर किया था। यह तारा पृथ्वी से 70 मिलियन प्रकाश-वर्ष दूर था। वहां एक आकाशगंगा में विस्फोट हुआ था। इससे पहले जून में, नासा ने “ए डिकेड ऑफ सन” नामक एक वीडियो में सूर्य का 10 साल का समय व्यतीत किया था। अंतरिक्ष से हिमालय की तस्वीर के बारे में आप क्या सोचते हैं?

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *