छत्तीसगढ़बड़ी खबर

नक्सली पर्चा फेक कहा हमने लिया कामरेड वर्गेश की हत्या का बदला, एक ग्रामीण को उतारा मौत के घाट

कोंडागांव पत्रिका लुक।

मर्दापाल थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत खड़पड़ी के टोंडापार में शनिवार की रात लगभग 9 से 10 बजे नक्सलियों ने मुखबिर की शक में एक ग्रामीण के हत्या की है । ग्रामीण को घर से निकालकर हाथ बांधकर घर से कुछ दूरी में  मेरी गोली। कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी पूर्वी बस्तर डिवीजन कमेटी ने परचा फेक कामरेड वर्गेश की हत्या का आरोप लगाते  सोमा को मौत की सजा देना उल्लेखित है।

शव में पास परिवार व रिश्तेदार लिपटकर रोते हुए


परिजन करते रहे नक्सलियों से गुहार पर नक्सलियों ने परिवार की ना सुनी बात  ओर उत्तरा मौत के घाट।

नक्सलियों ने बेटे व पत्नी और सासु मां के सामने  मेरी गोली ।
परिजनों के मुताबिक मृतक गांव में ही अपने सास ससुर  के घर टोंड़ापारा गया हुआ था।पूरे दिन कार्य करने के बाद भोजन से पहले सभी लोग आंगन मैं बैठ आराम कर रहे थे।उसी दौरान रात लगभग 9 से 10 बजे 9 से 10  वर्दीधारी लोग घर में पहुंचे ।

नक्सली पर्चा में लिखा कि हमने अपने साथी का लिया बदला

और सोमाराम को अपने साथ ले जाने  लगे, सास व मृतक की पत्नी बुलकी बाई मंडावी व बेटा पिंटू मृतक को छुड़ाने वर्दी धारियों के साथ पीछे पीछे जाकर छोड़ने की मन्नत करते रहे। लेकिन नक्सलियों ने उनकी एक न सुनी।मृतक सोमाराम मंडावी को घर से  कुछ  दूर में  लेजाकर  और जमीन पर बिठा  पत्नी व बच्चे के सामने ही पीठ में गोली मारकर हत्या कर दी।
वहीं घटना स्थल के पास भारत की  कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी पूर्वी बस्तर डिवीजन कमेटी ने परचा फेक कामरेड वर्गिस की हत्या का आरोप लगाते  सोमा को मौत की सजा देना उल्लेखित है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाते हुए

शतिष भार्गव एडिशनल  SP नक्सल कोंडागांव  ने बताया कि मर्दापाल थाना के आदवाल गांव में नक्सलियों ने मुखबिर की शक में ग्रामीण की हत्या की है, ग्रामीण का नाम सोमाराम मंडावी उम्र 20 वर्ष  ,नक्सलियों ने पर्चा भी  फेंका है ,जिसमें पिछले साल हुए एनकाउंटर जिसमें उनका नक्सली कमांडर मारा गया था, इसी के मुखबिरी के शक में  हत्या की है ,लेकिन उस समय व्यक्ति पुलिस का मुखबीर नही था। 

मृतक की पत्नी अपने बेटे को गले लगाकर रोती हुई

इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई हैं वही लोग इस घटना को लेकर कुछ भी बेलने से बचते रहे। पर मौत के बाद मृतक के रिश्तेदार व गांव के लोग मृतक के घर पहुंचकर मृतक की पत्नी को सान्तवना देते रहे । वही एक दृश्य ऐसा भी सामने आया जिसमे मृतक की पत्नी अपने बेटे के गले लगाकर रोते हुए कहा रही थी कैसे जीवित होने तेरे बाबा कैसे चलेगा जीवन।

शतिष भार्गव एडिशनल sp नक्सल घटना स्थल से विभिन प्रकार के साक्ष एकर्तित करते हुए

वही पुलिस घटना स्थान पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए कोंडागांव जिला अस्पताल भेजा गया हैं। जिसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *