छत्तीसगढ़

सुकमा में नक्सलियों ने हाइवे पर सात वाहनों में लगाई आग

सुकमा । नक्सलियों ने भारत बंद का ऐलान 26 अप्रैल को किया था। उससे एक दिन पहले देर शाम को 400 मीटर के दायरे में 7 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। साथ ही मौके पर पर्चे व बैनर भी लगाए जिसमें भारत बंद का जिक्र किया गया। करीब एक घंटे तक एनएच 30 पर नक्सली उत्पात मचाते रहे। आगजनी की पुष्टि एसपी के एल ध्रुव ने की।

रविवार देर शाम 7 बजे एनएच 30 पर स्थित एर्राबोर थाने से करीब 2 किमी दूर वर्दीधारी व ग्रामीण वेशभूषा में 100 से अधिक नक्सली आ धमके। एनएच 30 पर पेड़ काटकर डाला गया और सुकमा की ओर से आ रहे वाहनों को रोका गया। नक्सलियों ने वाहन चालकों को नीचे उतारकर उनके मोबाइल ले लिए फिर डीजल टैंक को फोडा और उसे वाहनों पर डालकर उनमें आग लगा दी। इसी तरह वहां आने वाले सभी वाहनों को एक-एक कर रोका और सात वाहनों में आग लगा दी। वाहन चालकों को नक्सलियों ने वहां से भगा दिया। करीब एक घण्टे तक नक्सली उत्पात मचाते रहे। इधर सूचना मिलने पर जवान मौके में लिए रवाना हुए। खबर की पुष्टि एसपी के एल ध्रुव ने की है।

बाल-बाल बची यात्री बस

जब एर्राबोर के पास आगजनी हो रही थी तभी कोंटा की और से आ रही यात्री बस के चालक ने देखा कि वहां पर नक्सली वाहन में आग जला रहे हैं। तो तत्काल बस चालक ने करीब आधे किलोमीटर तक बस को रिवर्स में लेकर कोंटा पहुंचा। बस चालक की सूझबूझ के चलते यात्री बस बाल-बाल बच गई।

प्रत्यक्षदर्शी वाहन चालक ने बताया कि जब हम वहां पहुंचे तो नक्सलियों ने दो वाहन को रोक कर रखा था। सड़क पर पेड़ काटकर डाल दिया था, जिससे रास्ता जाम हो गया था। इसके बाद उनके मोबाइल व वाहन की चाबी ले लिए और दूर जाने को कहा गया। उसके बाद डीजल टैंक फोड़कर डीजल वाहनों पर छिड़का गया और आग लगा दी गई। उसके बाद वाहन आते गए और नक्सली आग लगाते गए। करीब 100 की संख्या में वर्दीधारी व ग्रामीण वेशभूषा में नक्सली थे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *