छत्तीसगढ़

नीलकंठ ने शिक्षक संघ से की अपील मांग पत्र दें सरकार को…

कोंडागांव । पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ एवं वर्तमान जिला संयोजक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन नीलकंठ शार्दूल द्वारा छग शिक्षक संघ सहित अन्य संघ संगठनों से व्हाट्स एप सहित प्रेस नोट के माध्यम से अपील किया गया है कि संगठन को अपना दायित्व निभाते हुए शिक्षकों व कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण काल के दौरान हो रही परेषानियों के सम्बन्ध में सरकार को तत्काल एक मांग पत्र देना चाहिए। उक्त सम्बन्ध में प्रेस को जानकारी देते हुए नीलकंठ शार्दूल ने बताया है कि उन्होंने छ.ग.शिक्षक संघ सहित अन्य संघ संगठनों भी से अपील किया है कि सभी शिक्षकगण, छग शिक्षक संघ पर विश्वास करते हैं और उम्मीद भी करते हैं, इसलिए संगठन का दायित्व है कि शिक्षक व कर्मचारीगणों की भावनाओं के अनुरूप खरे उतरने का प्रयास करें। इस कोविड-19 के संक्रमणकाल में सैकड़ों साथियों ने अपनी आहुति दी है और अभी भी जान जोखिम में डालकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, ऐसे समय में प्रांत, संभाग एवं जिला स्तर से शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से भेंटकर, पत्राचार के द्वारा संयुक्त प्रयास किया जाना चाहिए। आवश्यकता महसूस करने पर सभी शिक्षक संगठनों से चर्चा कर पुरजोर ढंग से बात रखने से भी गुरेज नहीं करना चाहिए। इस संकट की घड़ी में हम सभी को एक होने की आवश्यकता है। उन्होंने शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु मांग पत्र के कुछ बिंदुओं का जिक्र भी किया है जिनमें (1) राजस्थान सरकार की तर्ज पर कोरोनावारियर्स का 50 लाख रुपए का बीमा करवाया जाए, (2) मृतक शिक्षकों व कर्मचारियों के परिवार को 50 लाख रुपए की राशि दी जाए, (3) परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए, (4) बिहार सरकार की तर्ज पर विशेष पेंशन योजना लागू की जाए, (5) 45 वर्ष से कम आयु के कर्मचारियों को अनिवार्य रुप से टीका लगाया जाए एवं (6) ड्यूटी में लगे शिक्षकों को सुरक्षा कीट उपलब्ध कराई जाए, इसके अलावा भी संघ-संगठनों के सभी प्रबुद्ध जनों से सलाह-मषविरा कर उनके सुझाव अनुसार और भी बिंदु शामिल किए जा सकते हैं। उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा किए जा रहे अपील व दिए जा रहे सुझाव पर अमल करने की दिशा में संगठन गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए अपनी महती भूमिका अदा करेगा।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *