खेलदेश विदेश

न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे ने डेब्यू मैच में ही किया धमाका, सौरव गांगुली का 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

नई दिल्ली | न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे ने डेब्यू मैच में ही किया धमाका, सौरव गांगुली का 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा] सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 1996 में शतकीय पारी खेली थी।

न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे ने अपने पहले यानि डेब्यू टेस्ट में ही तहलका मचा दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे मैच में कॉनवे ने पहली पारी में शानदार शतक लगाया। इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। कॉनवे भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली का 25 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। कॉनवे ने 150 रन से ज्यादा बना लिए हैं।

गांगुली के नाम लॉर्ड्स के मैदान पर डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1996 में 131 रन की पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका में जन्में 29 वर्षीय कॉनवे इस ऐतिहासिक स्थल पर अपने पदार्पण मैच में शतक जड़ने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि गांगुली और कॉनवे दोनों का जन्मदिन आठ जुलाई हैं हालांकि दोनों की उम्र में 20 साल का अंतर है।

वसीम जाफर ने लार्ड्स की पिच के बहाने जो रूट पर कसा तंज, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लिए अपने ही टीम के मजे
इस शतक से कॉनवे लार्ड्स पर टेस्ट पदार्पण पर शतक बनाने वाले ​तीसरे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज हैरी ग्राहम ने 1893 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण पर यहां 107 रन बनाए थे। कॉनवे ने तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन पर छक्का जड़कर अपना शतक शानदार तरीके से पूरा किया था। न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में कॉनवे के अलावा हेनरी निकोल्स ने 61 रन बनाए। टॉम लाथम ने 23, रॉस टेलर ने 14 और केन विलियमसन ने 13 रन बनाए।

कॉनवे के करियर की बात करें तो वे टेस्ट मैच में डेब्यू से पहले वनडे और टी20 में धमाल मचा चुके हैं। 3 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 75 की औसत से 225 रन बनाए हैं। इस दौरान एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा है। 126 रन उनका उच्चतम स्कोर है। टी20 में उन्होंने 14 मैचों में 53.12 की औसत से 473 रन बनाए हैं। 99 रन उनका उच्चतम स्कोर है। उन्होंने 151.11 की स्ट्राइक रेट से रन ठोके हैं। वे पहली बार क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में ओपनिंग करने उतरे हैं। उन्होंने कभी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी पारी की शुरुआत नहीं की थी। फर्स्ट क्लास में उच्चतम स्कोर नाबाद 327 रन है। उन्होंने 18 शतक और 32 अर्धशतक ठोके हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *