छत्तीसगढ़

कोण्डागांव में नवरात्रि पर नौ दिवसीय भव्य रास गरबा महोत्सव..

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

जिला मुख्यालय के विकास नगर स्टेडियम में 22 सितंबर से 2 अक्तूबर तक नवरात्रि उत्सव के अवसर पर बरसाना रास गरबा समिति की ओर से भव्य रास गरबा का आयोजन किया जा रहा है। उद्घाटन अवसर पर 22 सितंबर को प्रातः 10 बजे नगरवासियों और समिति सदस्यों द्वारा माता रानी की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। इसके बाद शाम 7 बजे से गरबा नृत्य शुरू होगा।

नवरात्रि के पंचमी से प्रतिदिन शाम 7 बजे महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा, जिसमें सहपरिवार उपस्थित होकर लाभ ले सकेंगे। स्टेडियम में विशेष रूप से दूधिया रोशनी और बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम की व्यवस्था की गई है, जिससे पारंपरिक गीतों और भजनों पर गरबा का आनंद लिया जा सकेगा।

इस नौ दिवसीय महोत्सव में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ भक्ति और उत्साह का माहौल रहेगा। आयोजक समिति ने सभी से अपील की है कि केवल लड़कियों और महिलाओं का प्रवेश ही अधिकृत है, ताकि गरबा महोत्सव सुरक्षित और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।

Patrika Look