छत्तीसगढ़

एनएमडीसी कर्मियों को विशाखापट्नम, हैदराबाद एवं आन्ध्रप्रदेश जाने पर लगी रोक

दंतेवाड़ा । देश में कोरोना की दूसरी लहर दिन ब दिन खतरनाक होती जा रही है, लगातार बढ़ते कोरोना के मामले के बीच जिला प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है, जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के कारण जिले में पाबंदियों को लागू कर दिया गया है। नए आन्ध स्ट्रेन के संक्रमण के कारण एनएमडीसी परियोजना क्षेत्र में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों को विशाखापट्नम, हैदराबाद एवं आन्ध्रप्रदेश के शहरों में जाने पर सख्ती से रोक लगा दी गई है।

जिला प्रशासन के द्वारा एनएमडीसी किसी भी अधिकारी/कर्मचारी अति आवश्यक नहीं होने पर अवकाश स्वीकृत नहीं किये जाने का आदेश दिया है। आन्ध्रप्रदेश से आने वाले सभी अधिकारी/कर्मचारी एवं ठकेदारों को अपनी परियोजना में प्रवेश न दिया जावे। आवश्यक होने पर एसडीओ बड़े बचेली की अनुमति पश्चात कोविड टेस्ट कराकर अनिवार्यत: 10 दिवस का संस्थागत कारेंटाईन की शर्त पर ही जिले में प्रवेश दिया जा सकेगा।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *