छत्तीसगढ़

जिले में कोरोना संक्रमित दर में आई कमी या जांच नहीं

कोंडागांव। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में 31 मई तक लाकडाउन लगाने के साथ-साथ प्रशासन द्वारा उन तमाम उपायों पर ध्यान दिया जा रहा जिससे संक्रमण की दर को कम किया जा सके, लाकडाउन के चलते संक्रमित लोगो की दर में कमी तो नहीं आई लेकिन जांच किट में आई कमी के कारण कम लोगों का कोरोना जांच हो रहा, जिसके चलते संक्रमितो की संख्या में काफी कमी आई है,
जानकारों की माने तो जिले में संक्रमण की दर घटी नहीं जांच की संख्या घटने से परिणाम सकारात्मक दिख रहा ,जांच की संख्या बढ़ने के साथ-साथ संक्रमण की दर बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता। संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए प्रशासन को अधिक से अधिक लोगों की जांच व टीकाकरण पर ध्यान देने की आवश्यकता है, साथ ही टीकाकरण को लेकर लोगों के बीच फैलाए गए अफवाह को दूर करना नितांत आवश्यक है,

गांवों में संक्रमित की संख्या बढने के बाद भी लोग करोना जांच व टीकाकरण को लेकर रुचि नहीं ले रहे, कर्मचारि भी ग्रामीणों को टीकाकरण करने लगातार जागरूक करने में जुटे है, टीकाकरण करने गांव पहुंचे स्वास्थ्य अमले व ग्रामीणों के बीच विवाद की खबरें भी सामने आ रही। प्रशासन द्वारा जारी संक्रमित लोगों के घटते आंकड़े देख कोरोना संक्रमण कम होने की बात कहना लोगो भूल होगी,आकडे से संक्रमण के भय से मुक्ति तो मिल रही,लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जांच कम होने से कहीं संक्रमण रफ्तार ना पकड़े, संक्रमण की रफ्तार बढ़ने से आने वाले दिनों में संक्रमण पर अंकुश लगाना प्रशासन के लिए चुनौती होगा, हाल में ग्रामीण तेंदूपत्ता, साल बीज संग्रहण के साथ ही आने वाले दिनों में मानसून आगमन के बाद किसान खेती किसानी के कार्य में व्यस्त होने के बाद कोरोना जांच व उपचार कराना मुश्किल कार्य होगा।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *