छत्तीसगढ़

NSUI ने CHMO डॉ.आर.के. सिंह के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

फर्जी जाती मामले में डॉ. आरके सिंह का भी नाम
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
विवादों में रहने वाले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव डॉ. आर.के. सिंह के खिलाफ अब NSUI प्रदेश सचिव ने भी मोर्चा खोलते हुए जांच हेतु सयुक्त कलेक्टर को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा हैं। आपको बतादें कि NSUI प्रदेश सचिव सुमित श्रीवास्तव ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव डॉ. आर.के. सिंह पर स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर चल रहे नियुक्तियों तथा चिकित्सा अधिकारियों व पैरामेडिकल स्टाफ के तबादले में धांधली का आरोप लगाते जांच व कार्यवाही की मांग को लेकर गुरुवार को जिला कार्यालय पहुंच कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा, कार्यवाही नही होने पर एनएस यूआई ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञात हो कि सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वर्ष 2019 में  पत्र जारी कर प्रदेश के ऐसे  267 लोगो का जाति प्रमाण पत्र उच्च स्तरीय जाति प्रमाण पत्र छानबीन समिति द्वारा  फर्जी पाए जाने पर निरस्त व कार्रवाही हेतु आदेश जारी किया था । इस लिस्ट में कोण्डागांव के डॉ. आर. के. सिंह का भी नाम शामिल हैं। फर्जी जाती वाले लोगों पर कार्रवाही नहीं होते देखते हुए राजधानी में युवाओं द्वारा नग्न अवस्था मे प्रदर्शन कर फर्जी जाती बनाकर नौकरी हासिल करने वाले पर कार्रवाही की मांग की गई है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *