छत्तीसगढ़

जशपुरनगर : 121 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक समावेशी शौचालय निर्माण के लिए कलेक्टर ने दी स्वीकृति

सामुदायिक स्वच्छता परिसर में लाइट और पानी की होगी समुचित व्यवस्था

जशपुरनगर 30 जून 2021

 कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन एवं सीईओ जिला पंचायत के दिशा निर्देश में स्वच्छता स्थायित्व को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत एक 121 ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है। जिसके तहत कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने उक्त निर्माण हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत को सामुदायिक समावेशी शौचालय का निर्माण को 3 लाख 50 हजार की मान से 423.5 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। ग्राम पंचायतों के द्वारा सामुदायिक समावेशी शौचालय का निर्माण स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण,  ग्राम पंचायतों में उपलब्ध 15 वें वित्त की राशि एवं मनरेगा अभिसरण से किया जावेगा। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन से 254.10 लाख, 15वें वित्त  से 117.37 लाख एवं मनरेगा अभिसरण से 52.03 लाख की राशि शामिल है। जिसके अंतर्गत कुनकुरी में 21, बगीचा में 26, कांसाबेल में 11, पत्थलगांव में 31, फरसाबहार में 24 तथा जशपुर में 8 स्वच्छता परिसर का निर्माण किया जाएगा।

कलेक्टर श्री कावरे ने कहा कि सामुदायिक शौचालय निर्माण का उद्देश्य स्वच्छता को बढ़ावा देना है। उन्होंने सामुदायिक स्वच्छता परिसर में लाइट और पानी की समुचित व्यवस्था करने कहा है साथ उन्होंने कहा कि शौचालय का आकर्षक एवं सुंदर निर्माण करते हुए इसकी उपयोगिता सुनिश्चित कराने कहा। संबंधित ग्राम पंचायत के इच्छुक व्यक्ति स्वच्छाग्रही समूह, या दिव्यांग जन को रखरखाव एवं यूजर चार्ज की जिम्मेदारी दी जाएगी।  उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021-22 में जशपुर जिले के समस्त 8 जनपदों में सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु 250 ग्राम पंचायतों का लक्ष्य प्राप्त है जिसके परिपेक्ष में वर्तमान में 109 ग्राम पंचायतों में कार्य प्रगति पर है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *