छत्तीसगढ़

प्रदेश में कोरोना संक्रमितो की संख्या 14098 पहुंची

उपचार के दौरान 97 की हुई मृत्यु, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव सर्वाधिक प्रभावित

रायपुर। शहर सहित प्रदेश में इन दिनों कोरोना संक्रमितों की संख्या में एकाएक बढ़त के कारण हालात गंभीर हो गये हैं। प्रदेश में एक के बाद एक जिला कलेक्टरों द्वारा लॉक डाउन लगाया जा रहा है। वहीं कोरोना संक्रमितों की जान बचाने के लिए उपयोग में आने वाला प्रमुख इंजेक्शन रेमडेसीविर की कमी के चलते मारा मारी की स्थिति है। निजी अस्पतालों में भी उक्त इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है। मेडिकल कॉम्प्लेक्स में जिन दुकानों में इंजेक्शन है वहां भी स्थिति आज भर बिक्री की बची है। कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि के कारण रायपुर में 3797 मरीज कोरोना वायरस होने के कारण सरकारी एवं निजी अस्पतालों में मरीजों को जगह फुल होने का हवाला देते हुए भर्ती करने से इंकार किया जा रहा है। कोरोना वायरस कोविड-19 के द्वितीय चरण में गत 24 घंटे में पहली बार कोरेाना संक्रमितों की संख्या 14098 पहुंची है। उपचार के दौरान 97 मरीजों की मृत्यु हुई। शनिवार रात 8 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार विगत 24 घंटे में सर्वाधिक रायपुर 3797, दुर्ग 2272 एवं राजनांदगांव में 978 मरीज कोरोना संक्रमित दर्ज किये गये हैं। प्रदेश की राजधानी रायपुर की स्थिति इन दिनों काफी गंभीर है। वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर कलेक्टर रायपुर द्वारा 10 दिवसीय लॉकडाउन लगाया गया है। कोरोना सेंटर के अनुसार प्रदेश में अब तक सर्वाधिक 4,32,776 कोरोना मरीज दर्ज किये गये हैं। अस्पताल से डिस्जार्ज होने वाले 107,830 मरीज है वही अब तक होम आईसोलेशन एवं हास्पिटल से डिस्जार्च होने वाले मरीजों की संख्या 2,34309 है। प्रदेश में 24 घंटे में होम आईसोलेशन से डिस्जार्च होने वाले मरीज 4603 एवं 24 घंटे में अस्पताल से डिस्जार्च होने वाले मरीज 65 है। सक्रिय मरीज 85860 है। जबकि 50,156 का कोरोना टेस्ट किया गया है।
जिलेवार कोरोना संक्रमितों के मामले निम्नानुसार है:-
दुर्ग-2272, राजनांदगांव-978, बालोद-385, बेमेतरा-381, कबीरधाम-538, रायपुर-3797, धमतरी-384, बलौदाबाजार-717, महासमुंद-533, गरियाबंद-193, बिलासपुर-895, रायगढ़-480, कोरबा-429, जांजगीर-चांपा-493, मुंगेली-198, पेण्ड्रागौरेला मरवाही-78, सरगुजा-194, कोरिया-138, सूरजपुर-235, बलरामपुर-68, जशपुर-250, बस्तर-149, कोण्डागांव-28, दंतेवाड़ा-28, सुुकमा-14, कांकेर-229, बीजापुर-10, अन्य राज्य से 4 एवं नारायणपुर से एक भी मरीज नहीं पाया गया है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *