छत्तीसगढ़बड़ी खबर

न्यू ईयर की रात नर्स को लगी गोली, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज


कोण्डागांव। पत्रिका लुक
31 दिसंबर की रात न्यू ईयर सेलिब्रेशन माना कर घर लौट रही महिला नर्स को कंधे पर लगी पटाखे की चोट। चोट लगने के कारण दूसरे दिन जब जिला अस्पताल में इलाज कराने के बाद तब पता चला कि, चोट फटाखे से नहीं बल्कि गोली लगने के कारण आई । 8स पूरे मामले में नर्स के पति उत्तम रक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि पत्नी जयलक्ष्मी 31 दिसंबर की रात उनकी पत्नी अपने पड़ोस में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए गई हुई थी। वहां से लौटने के दौरान रात लगभग 12:20 बजे तेज पटाखे की आवाज होने लगी और कहीं से पटाखे का टुकड़ा जैसा कुछ जाकर उन जयलक्ष्मी के शरीर पर लगा। शुरुआत में उन्हें पटाखे या कंकर का टुकड़ा जैसा महसूस हुआ व ज्यादा पीड़ा नहीं हुई, लेकिन 1 जनवरी को भी दर्द बने रहने से वे सुबह कोण्डागांव के जिला अस्पताल पहुंचे। ड्रेसिंग करने के बाद भी जब दर्द ठीक नहीं हुआ तो शाम लगभग 4 बजे डॉक्टर ने एक्स-रे करवाने की सलाह दी। तब कहीं जाकर एक्स-रे से जयलक्ष्मी के शरीर में गोली फंसे होने की जानकारी निकलकर सामने आई। फिलहाल जिला अस्पताल शरीर में फंसे गोली को निकालने की तैयारी में ऑपरेशन करने जा रहा है।
गोली निकलने के बाद बता गोली को फॉरेंसिक को सौंपा जाएगा। फॉरेंसिक जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर गोली कहा से आई और किसने द्वारा फायर किया था।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *