स्वास्थ्य विभाग में होने वाली भर्ती में पिछड़ा वर्ग को मिले उचित स्थान – ओबीसी महासभा
64 पदों की भर्ती में ओबीसी को केवल 2 पद जारी विज्ञापन को रद्द कर दूसरी विज्ञापन जारी करने की रखी मांग
कोंडागांव। कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोंडागॉव से जारी हुए विज्ञापन अनुसार 64 पदों पर भर्ती होनी है जिसमे ओबीसी के कोटे पर मात्र 2 पद है जिसे लेकर सर्व पिछड़ावर्ग समाज मे कई प्रकार की बातें उठ रही हैं आमजनमानस में उठी बातों को लेकर पिछड़ावर्ग समाज के लोगों को हक़ दिलाने ओबीसी
महासभा जिला कोंडागांव का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर कार्यालय पहुंच कलेक्टर कोंडागांव पुष्पेंद्र मीणा के हांथों ज्ञापन सौंपा है और ज्ञापन के माध्यम से जिलाधीश से गुहार की है कि जिला कोंडागांव स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती का विज्ञापन 20.10.2021 को प्रकाशित किया गया है।।
जिसमें ओबीसी वर्ग के लिए 64 सीटों में मात्र 2 पद है जो कि कम संख्या से आरक्षण रोस्टर के अनुरूप है ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है इस विषय को संज्ञान में लेते हुए पुनःजांच कर विज्ञापन को रद्द कर नया विज्ञापन जारी करें जिससे सर्व पिछड़ा वर्ग समाज स्वयं को उपेक्षित महसूस ना करे ज्ञापन सौंपने के दौरान ओबीसी महासभा प्रदेश महासचिव रितेश पटेल, कोंडागॉव जिलाध्यक्ष मनोज देवांगन जिला सचिव भानु पटेल,संरक्षक मणिशंकर देवांगन,नकुल देवांगन,जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र देवांगन,प्रदेश सचिव कांग्रेस पिछड़ावर्ग विभाग हेमा देवांगन, कोंडागॉव शहर अध्यक्ष शंकर बघेल,माकड़ी ब्लॉक अध्यक्ष रामकृष्ण पटेल,संगठन मंत्री कमलेश पटेल के साथ ओबीसी महासभा के पदाधिकारी एवम पिछड़ावर्ग समाजजन मौजूद रहे।