छत्तीसगढ़

अधिकारियों ने ग्रामीणों को दिए कोरोना गाइड लाइन पालन करने के निर्देश

बीजापुर। जिले के कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल एवं डीआईजी सीआरपीएफ कोमल सिंह, पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप सहित स्वास्थ्य विभाग के अमला तर्रेम के आगे पटेलपारा पंहुचकर वहां एकत्रित ग्रामीणों को समझाइश देते हुए ग्रामीणों को बताया कि सिलगेर में आयोजित प्रर्दशन में विगत दो सप्ताह से शामिल ग्रामीणों की तबीयत अचानक खराब होने लगी है। कोरोना जांच करने पर ज्यादातर लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया।
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने ग्रामीणों को समझाईस देते हुए बताया कि ग्राम नरसापुर में 48 लोगों का ग्राम छुटवाही में 17 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। अगर ऐसे ही भीड़-भाड़ में शामिल रहोगे तो कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ेगा, अभी कोरोना की स्थिति भयावह है। कोरोना के बढ़ते प्रकरण के कारण इस पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। अत: कंटेनमेंट जोन के दिशा-निर्देशों का पालन कर शांति पूर्वक ढंग से शासन-प्रशासन पर भरोसा रखते हुए स्वयं एवं अपने परिवार, रिश्तेदार एवं गांव की सुरक्षा को ध्यान देते हुए भीड़-भाड़ में शामिल न होकर स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *