छत्तीसगढ़

शिक्षक दिवस पर मंत्री ने स्कूली शिक्षकों एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों को शाल श्रीफल देकर किया सम्मान


कोण्डागांव। पत्रिका लुक
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आदिम जाति विकास एवं अल्प संख्यक विकास मंत्री छत्तीसगढ़ शासन  मोहन मरकाम शामिल हुए। जहां उन्होंने सभी शिक्षकों, सेवानिवृत शिक्षकों को शाल, श्रीफल और कलम प्रदाय कर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाकर हम गौरवान्वित महसूस करते हैं। डॉ. राधाकृष्णन एक दार्शनिक और अध्यापक भी रहे हैं। देश को शिक्षा की दिशा में आगे ले जाने में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने उच्च नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में उतारा और अपने छात्रों को भी प्रेरित किया। किसी भी व्यक्ति के जीवन की प्रथम शिक्षक उसे जन्म देने वाली माँ होती है और उसके पश्चात उसे सही राह दिखाने वाला जीवन मे आगे बढ़ने तरक्की की राह दिखाने वाला कोई होता है तो वो है शिक्षक ना केवल शिक्षा देने का कार्य करते है अपितु शिक्षक अच्छा नागरिक तैयार करने में और शिक्षा के माध्यम से देश के विकास की मजबूत नींव रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षा के माध्यम से वह समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की क्षमता रखते हैं। डॉ. राधाकृष्णन के पदचिन्हों पर चलते हुए शिक्षक देश और समाज को सकारात्मक दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है छात्रों को भी चहिये की शिक्षक के दिये ज्ञान को आत्मसात करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलते हुए प्रगति पथ पर आगे बढ़े और अपना अपनी शाला का अपने गांव का अपने राज्य का अपने देश का नाम रौशन करें। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं से सवाल पूछा और सही उत्तर देने वाले छात्र छात्राओं को नगद पुरस्कार भी दिया। इस अवसर पर उनके साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल, पार्षदगण ललिता नेताम, अनिता पोयाम, सुमित्रा टावरी, श्याम सिंह, गन्नू पोयाम, अभिलाषा पोयाम, गीतेश बघेल, दीपक जैन सहित सेवानिवृत शिक्षकगण, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाएं तथा स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

देखें वीडियो —

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *