रायपुर। पत्रिका लुक
ईडी के द्वारा किए गए दावे कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महादेव सट्टा एप प्रमोटर से लगातार पैसे मिले और अब तक 508 करोड़ दिए गए हैं। इस पर सीएम भूपेश का बयान आया है। पीसीसी के मीडिया सेल ने यह बयान जारी किया है। हम यथारूप वह बयान पूरा का पूरा प्रकाशित कर रहे हैं।
ये है सीएम भूपेश का बयान
“जैसा कि मैंने पहले कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ईडी, आईटी, डीआरआई और सीबीआई जैसी एजेंसियों के सहारे छत्तीसगढ़ का चुनाव लड़ना चाहती है. चुनाव के ठीक पहले ईडी ने मेरी छवि धूमिल करने की सबसे कुत्सित प्रयास किया है. यह कांग्रेस की लोकप्रिय सरकार को बदनाम करने का राजनीतिक प्रयास है जो ईडी के माध्यम से किया जा रहा है”
अंजान व्यक्ति के बयान के आधार पर आरोप लगा दिया
“महादेव ऐप की कथित जांच के नाम पर ईडी ने पहले मेरे करीबी लोगों को बदनाम करने के लिए उनके घर छापे डाले और अब एक अनजान से व्यक्ति के बयान को आधार बनाकर मुझ पर 508 करोड़ लेने का आरोप लगा दिया है.ईडी की चालाकी देखिए कि उस व्यक्ति का बयान ज़ाहिर करने के बाद एक छोटे से वाक्य में लिख दिया है कि बयान जांच का विषय है. अगर जांच नहीं हुई है तो एक व्यक्ति के बयान पर प्रेस रिलीज़ जारी करना न केवल ईडी की नीयत को बताता है बल्कि इसके पीछे केंद्र सरकार की बदनीयती को भी ज़ाहिर करता है”
बरामद रक़म कैसे आई जब CRPF जाँच कर रही है
“इस समय राज्य में चुनाव हो रहे हैं. सब कुछ चुनाव आयोग के हाथों में है. पुलिस के अलावा सीआरपीएफ़ के जवान जांच कर रहे हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि इतनी बड़ी रकम लेकर लोग किस तरह से छत्तीसगढ़ पहुंच पा रहे हैं? कहीं इसमें भी तो केंद्रीय एजेंसियों की सांठगांठ नहीं चल रही है? कहीं ये रकम उन संदूकों में तो भरकर नहीं लाई गई है जो ईडी के अफ़सरों और सुरक्षा एजेंसियों के साथ विशेष विमान से तो नहीं पहुंची है?”
मोदी शाह मिलकर नहीं लड़ पा रहे तो जाँच एजेंसियों का सहारा
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोनों मिलकर भी कांग्रेस का छत्तीसगढ़ में मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं तो वे जांच एजेंसियों के सहारे चुनाव लड़ना चाहते हैं”
ईडी के खिलाफ मैंने बयान दिए हैं
“ईडी के ख़िलाफ़ मैंने खुले बयान दिए हैं और जनता को बताता रहा हूं कि ईडी किस तरह से काम करती है. वह पहले लोगों के नाम तय करती है फिर लोगों को गिरफ़्तार करके धमकाती डराती है और नाम लेने के लिए बाध्य करती है. इसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकती है. मारना, डराना धमकाना तो सामान्य बात है”
जनता साथ है, कांग्रेस तैयार है
“कांग्रेस तैयार है. कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता तैयार है. ईडी, आईटी जैसी एजेंसियों के मुक़ाबले के लिए छत्तीसगढ़ की जनता हमारे साथ है।हम लड़ेंगे और जीतेंगे।”
पूर्व मंत्री व प्रदेश प्रवक्ता मूणत ने किया CM बघेल के बयान पर पलटवार
मुख्यमंत्री बघेल के बयान पर भाजपा नेता व प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने कहा कि प्रियदर्शनी मामले में नार्को टेस्ट का वीडियो वायरल करने वाले मुख्यमंत्री को इस तरह का बयानबाजी शोभा नही देता है। एक-एक बयान लेकर, पत्रकारों, आमजनता को परेशान करने वाले कांग्रेस के नेता छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल एक बयान से डर गए।
मुख्यमंत्री जी को ये पहले से पता था कि आंच उन पर भी आएगी इसलिए वे इस तरह का बयान देते रहे हैं। मूणत ने आगे कहा खैर जिसने छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया है। उन पर कार्रवाई तो ED करेगी।