Uncategorized

कलेक्टर के निर्देश पर उड़न दस्ता दल ने 25 दुकानों पर 5500 रूपये का लगाया जुर्माना

नारायणपुर। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देशानुसार जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। इस उड़न दस्ता दल ने आज जिला मुख्यालय के बखरूपारा और बस स्टैंड की 25 दुकानों और चाट ठेला के मालिकों पर कार्यवाही कर 5500 रूपये का जुर्माना किया। इन दुकानदारों ने न तो मास्क लगाया था और न ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया और ग्राहकों से भी नहीं करवाया। वहीं चाट ठेला के मालिकों ने ठेले के समीप ही ग्राहकों को खाने की अनुमति दी थी। बता दें कि जिले में संचालित सभी होटलो, रेस्टोरेंट ढाबा, चाट ठेला आदि में ग्राहकों को सिर्फ पार्सल सुविधा की अनुमति दी गयी हैं। उड़न दस्ता दल में नायब तहसीलदार, सुश्री ख्याति नेताम, मुकेश ठाकुर, जिला समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन भवानीशंकर रेड्डी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी जेके कश्यप, दीपक बरसैया गुप्ता, नगर पालिका के गजाधर राठौर, जवाहर यादव नागेन्द्र नाग, पुलिस विभाग के पिटर एक्का, कमलेश नेताम और रमशिला वड़दा शामिल है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *