क्राइमछत्तीसगढ़

14 लाख के गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

कोंडागांव पत्रिका लुक।
कोंडागांव जिले के एंटी नारकोटिक्स सेल द्वारा 14 लाख रुपए कीमती 74 किलो गांजा किया गया जप्त।
मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सिल्वर रंग की पिकअप  क्रमांक सी.जी. 17 के.जे. 0941 में  कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ गांजा छिपा कर उड़िसा गम्हरी, रांधना होते हुए फरसगांव के रास्ते से जाने वाले है कि सूचना पर बरकई और कुमगांव जंगल के बीच बालोडियापारा जाने  वाली  रास्ता के पास मेन रोड के सामने हमराह स्टाफ के तत्काल नाकेबंदी की कायर्वाही की गई।  सिल्वर रंग की पीकअप वाहन क्रमांक 17 के.जे. 0941 को रोका गया। जिसे हमराह स्टाफ व गवाहों के साथ घेराबंदी किया गया। जिसमे 03 व्यक्ति बैठे थे चालक से उसका नाम पता पूछ रहे थे कि ड्रायवर के बगल सीट पर बैठे दोनों व्यक्ति गाड़ी से उतरे और जंगल की ओर भाग गये। हमराह स्टाफ के द्वारा उन दोनों व्यक्तियों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन जंगल की फायदा उठा कर भाग गये। चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम रामदेव सिन्हा पिता षिवराम सिन्हा, उम्र 36 वर्ष, साकिन ग्राम गुहाबोरण्ड, प्लाटपारा, थाना फरसगांव, जिला कोण्डागांव छ.ग. का रहने वाला बताया।  वाहन की तलाशी लेने पर पीछे डाला में  05  पैकटो भूरे रंग के सेलोटेप से लपेटा हुआ गोल-गोल आकृति का पैक था कुल 05 पैकेटों में 74 किलों 019  ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। आरोपी से पूछताछ करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा को उड़ीसा से लेकर बिक्री हेतु रायपुर की ओर ले जाना बताये। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 14 लाख रूपये हैं।    आरोपी द्वारा अवैध मादक पदाथर् गांजा का तस्करी करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध थाना फरसगांव में अप.क्रमांकं 56/22 धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड  भेजा गया। 

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *