Uncategorized

क्षेत्र के विकास के लिए कर्मठ मोहन मरकाम प्रयास से छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ावर्ग प्राधिकरण से एक करोड मंजूर

कोंडागांव। कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए लगातार स्थानीय विधायक व पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम इस ओर काम कर रहे हैं। जिसके चलते आज जिला मुख्यालय में अनेक सौन्दर्य करण का भी कार्य किया गया हैं, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए भी लगातार राज्य सरकार से राशि की मांग करते आ रहे हैं ताकि जिला मुख्यालय के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों का भी विकास हो सके और विधायक के इसी प्रयास से आज फिर कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ो रूपये के विकास कार्यो के लिए राशि की मंजूरी मिली है। करोड़ से अधिक की राशि का उपयोग माकड़ी एवं कोण्डागांव विकासखंड क्षेत्र के अनेक गांवो में पुल – पुलिया और सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। यह राशि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछडा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण से प्रदान की गई है। क्षेत्रवासियों ने इन कार्यो की स्वीकॄति पर विधायक मोहन मरकाम और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। कोंडागांव और माकड़ी विकासखंड के अंर्तगत केरावाही में मणीराम के घर से पुजारी के घर तक 200 मीटर सीसी रोड निर्माण सहित बफना में बफना से फुरसो घर तक 200 मीटर सीसी रोड , डोंगरसिलाटी में धनेश्वर के घर से नन्दु के घर तक 200 मीटर कंक्रीट सड़क, भोगाडी में मावली पदर से देवसिंह के घर तक 200 मीटर, डोंगरीगुड़ामें सहदेव के घर से धरमू के घर तक 200 मीटर , गिरोला में धतूर के घर से पुजारी के घर तक 200 मीटर सीसी रोड का निर्माण होगा। वंही 6.50 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण का भी निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत परिसर कोण्डागांव, तरईबेड़ा, माकडी देउरबाल और देवगांव तथा बाडरा, माकडी में विकास कार्यो के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रत्येक पुलिया सवा पांच लाख की लागत की मान सेतैयार किया जाएगा। इसी प्रकार भीमाभाठा से सुबर के घर तक कसाधार में सीसी रोड निर्माण, ग्राम बाडरा और मेण्डपाल ममें भी विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है। विकासखण्ड माकडी के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काटागांव , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालोण्ड, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बम्हनी, कोण्डागांव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गिरोला, कोण्डागांव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, केरावाही, माकडी में प्रत्येक में स्मार्ट क्लास के लिए चार-चार लाख की मंजूरी प्रदान की गई है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *