छत्तीसगढ़

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा 4 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रर्दशन..

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा के निर्देशानुसार पूरे छत्तीसगढ़ प्रांत में चार सूत्रीय मांगों को लेकर क्रमबद्ध आंदोलन किया जा रहा है ।जिसमें प्रथम चरण में 6 अगस्त 2024 को इंद्रावती भवन से मंत्रालय तक मशाल रैली का अयोजन किया गया । द्वितीय चरण में 20 अगस्त 2024 से 30 अगस्त 2024 तक  विधायकों एवं सांसदों को ज्ञापन  सौंपा  गया ।तृतीय चरण में 11 सितंबर 2024 को जिला, ब्लाक एवम् तहसील मुख्यालय में मसाल रैली का आयोजन किया गया । लेकिन कर्मचारी विरोधी सरकार कर्मचारियों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया  जा रहा है । जिससे कर्मचारी अधिकारी में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। इसी कड़ी में   जिला संयोजक नीलकंठ शार्दुल के नेतृत्व में आज हड़ताल के चौथा चरण में 27 सितंबर 2024 को कोंडागांव जिले में फेडरेशन से संबंधित 35 संगठन सामूहिक अवकाश लेकर कलम बंद काम बंद हड़ताल के तहत् जिला मुख्यालय कोंडागांव के चौपाटी मैदान में एकदिवसीय धरना प्रर्दशन किया गया।
तत्पश्चात हजारों की संख्या में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की रैली चौपाटी मैदान से शुरू कर डीएनके मैदान पहुंचा वहां से वापस धरना स्थाल चौपाटी  मैदान में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

यह है मांगे

1–केंद्र के समान महंगाई भत्ता ,
2–देय तिथि से डी ए की लंबित एरियस राशि की भुगतान,
3–केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता,
4–240 के जगह 300 दिनों की अर्जित अवकाश की  नगदीकरण एवम् चार स्तरीय क्रमोन्नत वेतनमान  सहित 4 सूत्रीय मांगों को लेकर कोंडागांव जिले के कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले कलम रख मसाला उठा के अंतर्गत एवं अपनी मांगों के समर्थन में एकदिवसीय  धरना प्रदर्शन किया गया

Patrika Look