Uncategorized

ग्रामीण कृषि अधिकारी का फरमान, सहयोग नहीं करने पर फार्म में हस्ताक्षर से किया इनकार

अधिकारी किसानों को जबरदस्ती थोप रहे खाद ,बीज,

कोंडागांव । पत्रिका लुक
किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार सौर सुजला योजना चला रही, योजना का बड़े पैमाने किसान लाभ लेना चाह रहे लेकिन योजना का लाभ लेने से पहले किसानों को ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से हस्ताक्षर कराकर आवेदन जमा करना पड़ता है ,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पास फार्म में हस्ताक्षर कराना किसानों के लिए परेशानी का सबब बन रहा किसान, ऐसा ही एक मामला कोंडागांव जिला अंतर्गत ग्राम शामपुर से सामने आया,जिसमें ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सौर सुजला योजना का फार्म लेकर पहुंचने वाले किसानों के फार्म पर हस्ताक्षर करने से साफ इनकार कर रहा,अंधारू राम व अन्य किसानों के मुताबिक सौर सुजला योजना का लाभ लेने फार्म में हस्ताक्षर कराने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पास सोमवार को पहुंचे थे, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ने विभाग को सहयोग करने की बात कही तथा सहयोग नहीं करने पर बिना हस्ताक्षर किए फार्म वापस किया,उसने काहा विभाग की ओर से मिलने वाली गेहू ,चना बीज खरीदने से ही आपके फार्म में हस्ताक्षर करूंगा ।ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी शामपुर आलोक यादव ने काहा किसान बीज खरीदेंगे तब हस्ताक्षर करूंगा, अन्यथा नहीं , वितरण के लिए लगभग 18 लाख कीमत की बीज आ चुकी है, वरिष्ठ कृषि विकास विस्तार अधिकारी माकड़ी ने हस्ताक्षर न करने को गलत बताते ,किसानों द्वारा स्वेच्छा से विभागीय सामग्री लेने की बात कही,दीपक सोनी, कलेक्टर कोंडागांव आपने संज्ञान में लाया है , बीज नहीं लेने से फार्म में हस्ताक्षर नहीं करने के मामले को दिखवाता हूं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *