छत्तीसगढ़

कुछ छूट के साथ बुधवार को हो सकता है लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश

जगदलपुर। बस्तर जिले में 06 मई तक लॉकडाउन भी प्रभावी है, जिले की वर्तमान स्थिति को देखते हुए माना जा रहा है कि लॉकडाउन की मियाद आगे बढना लगभग तय है। कलेक्टर को सिर्फ लॉकडाउन बढ़ाने की औपचारिकता पूरी करनी है। हालांकि कलेक्टर ने इस संबंध में अब तक कुछ भी नहीं कहा है। बताया जा रहा है कि वे बुधवार को लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं। प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो लॉकडाउन की अवधि जरूर बढ़ रही है लेकिन इस बार बाजार के लिए कुछ छूट देने पर भी जिला प्रशासन विचार कर रहा है। छूट का जिक्र लॉक डाउन बढ़ाने के आदेश में हो सकता है।
06 तारीख तक जिले में 21 दिन का लॉकडाउन पूरा हो जाएगा। प्रशासन का प्रयास है कि लोगों को घर पर रखकर कोरोना की चेन तोड़ी जाए ऐसे में छूट देते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि किसी भी तरह से बाजार में भीड़ की स्थिति ना बने। 21 दिन से बाजार बंद होने की वजह से लोगों को रोजमर्रा की चीजों के लिए परेशान होना पड़ रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन पिछले दिनों बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से दिए गए सुझावों पर भी विचार कर रहा है। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि लॉकडाउन का अगला चरण 15 दिन का हो सकता है। इस संबंध में कलेक्टर बुधवार को इसकी घोषणा कर सकते हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *