पूना मड़ाकाल दंतेवाड़ा के तहत् गरीबी उन्मूलन के संकल्प को पूरा करने प्रशिक्षण का आयोजन
दंतेवाड़ा, कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता में ’’पूना माड़ाकाल दंतेवाड़ा“ के तहत गरीबी उन्मूलन के संकल्प को पूरा करने नोडल अधिकारियों द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के पश्चात उनको कार्ययोजना के क्रियान्वयन में शामिल कर गरीबी उन्मूलन की दिशा में अहम भूमिका निभाने को कहा। गरीबी एक ऐसी स्थिति है, जिसमें व्यक्ति जीवन निर्वाह के लिए बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने में असमर्थ होता है। गरीबी दूर करने हेतु जिले के सभी ग्रामों में परिवार के प्रत्येक व्यक्ति का सर्वेक्षण कर गरीबों की सही गणना करना, गरीबी उन्मूलन संबंधी योजनाओं को लागू करना, लागू की जाने वाली योजनाओं की निरीक्षण करना है। गाँव में ऐसे कितने परिवार होंगे, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़े है। जो सरकार की योजनाओं का लाभ नही उठा पा रहे, उन्हें हितग्राही मूलक कार्य उपलब्ध कराकर उनके सामाजिक व आर्थिक स्तर में सुधार लाना है। अति गरीब है उन्हें योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित करना है। आर्थिक वृद्धि को ध्यान में रख कर अनेक योजनाओं एवं कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है। मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजगार प्रदान करना, लघुवनोपज संग्रहण से उनके आय में वृद्धि करना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत महिलाओं को अवसर प्रदान करना, नरवा गरुवा घुरवा बाड़ी के अंतर्गत उनकी मासिक आमदनी को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे ही योजनाओं के निरंतर प्रयास से हमें गिरीबी से निजात मिल सकेगी। बैठक में जिले के सभी विकासखण्ड से चयनित शिक्षकगण उपस्थित थे।