छत्तीसगढ़

माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन दिवस पर कार्यशाला व रैली का आयोजन

युवोदय कोंडानार स्वयंसेवक के सहयोग से माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

कोंडागांव पत्रिका लुक।

जिला प्रशासन युनिसेफ एवम छत्तीसगढ़ एग्रीकॉन समिति के अंर्तगत कोण्डागांव ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कोण्डागांव एवं ब्लॉक फरसगांव कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बोरगांव में माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन दिवस पर कार्यशाला आयोजित किया गया । इस कार्यशाला में जिला समन्वयक अशोक पांडेय, ब्लॉक समन्वयक सुश्री आरती कुंजाम के द्वारा किशोरी बच्चों को माहवारी पर जानकारी दिया । माहवारी स्वच्छता प्रबंधन की विस्तृत जानकारी हेतु किशोरी बालिकाओं में शुरुवाती माहवारी , पैड का उपयोग करना ,उपयोग किए गए पैड को निष्क्रिय करना स्वयं की देखभाल व साफ सफाई रखना , माहवारी के समय छुआछूत की अवधारणाओं को खत्म करने के बारे में बताया गया ,आयरन विटामिन्स प्रोटीन युक्त आहार लेने हेतु सलाह भी दिया गया । इस कार्यशाला में प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को माहवारी स्वच्छता एवम प्रबंधन पर यूनिसेफ के द्वारा तैयार विडियोज दिखाया गया । जिसमें बच्चों के मन में चल रहे सवालों का सही जवाब भी मिला । किशोरी बालिकाओं के साथ साथ समुदाय में माहवारी स्वच्छता पर जागरूकता लाने हेतु बच्चें एवम शिक्षिकाओं के साथ जिला कलेक्टर के समक्ष गांधी वार्ड में रैली का आयोजन भी किया गया । इस कार्यशाला में युवोदय कोंडानार स्वयंसेवक रतनी नेताम के द्वारा किशोरी बालिकाओं में होनी वाली शारीरिक बदलाव पर अपनी प्रतिक्रिया बच्चों को दिया , यह सफल आयोजन युवोदय कोंडानार स्वयंसेवको के सहयोग से किया गया । जिला समन्वयक  अशोक पांडेय ने बताया की माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन पर जागरूकता हेतु जिले के सभी सभी पंचायतो में ब्लॉक समन्वयक एवम ग्रामीण स्तर पर 1050 युवोदय कोंडानार स्वयंसेवक द्वारा स्वच्छता, मानसिक स्वास्थ्य, कुपोषण, माहवाही स्वच्छता पर जागरूकता लाने का कार्य कर रहे हैं । युवोदय कोंडानार स्वयंसेवक जागरूकता लाने हेतु कार्य कर रहे हैं ।इस कार्यशाला में माध्यमिक स्तर के कुल 154 क्षात्राएं , कुल 08 महिला शिक्षिका , कुल 10 युवोदय कोंडानार चेम्प्स के स्वयंसेवक एवं जिला समन्वयक अशोक पांडेय,सुश्री उन्नति अरोरा ,ब्लॉक समन्वयक कमल किशोर पाण्डे, सुश्री आरती कुंजाम, फ्रंट लाइन वर्कर मितानिन भी उपस्थित थे ।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *