नेशनल हाईवे 30 पर दर्दनाक हादसा, पैदल श्रद्धालु की मौत, दो गंभीर घायल

दुःखद समचार
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
कोण्डागांव जिले में सोमवार को नेशनल हाईवे क्रमांक 30 पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसा कोंडागांव थाना क्षेत्र के दहिकोंगा के पास हुआ, जहां पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी।
मिली जानकारी के अनुसार, माकड़ी ब्लॉक के ग्राम कांटागांव के श्रद्धालु पैदल दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर के दर्शन हेतु जा रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर अचानक तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने श्रद्धालुओं को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल श्रद्धालुओं को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल कोंडागांव पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही कोंडागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर चालक की तलाश सहित मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे से ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में गहरा आक्रोश और शोक का माहौल है।
यह यात्रा नवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा दंतेवाड़ा पैदल यात्रा पर निकले जाने के दौरान हो रही है, ऐसे में प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।