Uncategorized

आजादी के अंमृत महोत्सव पर बोरगांव में पेंटिंग प्रतियोगिता को हुआ आयोजन

कोण्डागांव। भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देश भर में मनरेगा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इस अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद पंचायत फरसगांव के हाई स्कूल बोरगांव में जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप के मार्गदर्शन में मनरेगा योजना तथा मनरेगा के अधिकारों के व्यापक प्रचार के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया।

जिसमें हाई स्कूल बोरगांव के 24 विद्यार्थी एवं डीएवी स्कूल बड़े डोंगर के 06 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कुल 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इस आयोजन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के द्वारा मनरेगा योजना के कार्यों के साथ जाॅब कार्ड का अधिकार, 100 दिनों के रोजगार का अधिकार, कार्य की मांग का अधिकार, 15 दिनों के भीतर पाने का अधिकार, बेरोजगारी भत्ते का अधिकार, योजना बनाने एवं परियोजनाओं के सूची तैयार करने का अधिकार, कार्य स्थल पर सुविधाओं का अधिकार, अधिसूचित दर पर मजदूरी पाने का अधिकार, सामाजिक अंकक्षेण का अधिकार आदि विषयों पर प्रतिभागियों द्वारा पेंटिंग बनायी गयी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रचार्य, शिक्षकगण, स्कूलकर्मी, विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *