जमीन की खरीद बिक्री के लिए पंचायत को सूचना जरूरी,घाटलोहंगा के ग्रामीणों ने आमसभा कर रखी विकास की अवधारणा
जितेंद्र तिवारी ,बस्तर, पत्रिका लुक
रविवार को बस्तर ब्लाक के घाटलोहंगा में सरपंच डमरुधर बघेल की अध्यक्षता में मातागुड़ी प्रांगण में आमसभा का आयोजन किया गया।बैठक की शुरुआत ग्राम देवी देयताओं की विधिवत पूजा अर्चना कर की गई ।
आमसभा में गांव के जमीन खरीदी,बिक्री को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि खरीदी बिक्री करने वाले के द्वारा ग्राम पंचायत ग्राम समिति को लिखित में सूचना दी जाएगी, नही देने की स्थिति में पंचायत की कोई जबाबदारी नही होगी।जिसमें ग्राम पंचायत व ग्रामवासी किसी प्रकार की कागजी कार्यवाही, नामांतरण एवं एनओसी जारी नहीं करेंगे। इन नियमो का उलंघन पर कड़ी कार्यवाही करना परीत है।वहीं माता गुड़ी स्थापित जमीन का भूमिस्वामी के द्वारा दान पत्र दिया गया है इसे ग्राम देवी के नाम पर बनाना तय हुआ।माता गुड़ी भवन निर्माण विधायक निधि से पांच लाख रुपए स्वीकृत हुआ है। निर्माण कार्य जल्द ही शुरु किया जायेगा। ग्रामीणों द्वारा योगदान देने की घोषणा की गई, जिसमें से दिव्य नारायण साहू घाटलोहंगा से 11 हजार रुपये, राजेश मिश्रा ने सहयोग करने की घोषणा की।
घाटलोहंगा में उपस्वास्थ्य केंद्र संबंधित विभाग अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से निवेदन कर जल्द उपस्वास्थ्य केंद्र खुलवाने का प्रस्ताव पारित किया गया है।स्कूल बच्चों के लिये खेल ग्राउंड, प्राथमिक शाला में बाउंड्रीवाल, गांव गली में स्ट्रीट लाइट, गांव में मरघट घाट की मांग को लेकर भी प्रस्ताव पारित किया गया है।
इस दौरान सरपंच डमरूधर बघेल ने कहा
एकता से हमारे विकास को कोई भी नही रोक सकता, कैसी भी समस्या रहे, उसका समाधान होगा। बघेल ने कहा घाटलोहंगा बदल रहा है।उपसरपंच मुन्नालाल यादव ने कहा कि एकता में रहो, हमारे पूर्वजों ने जो भी बचा के रखे है उसे बचाओ बरबाद मत करो। सोनसाय नाग, अनन्त तिवारी, राजेश मिश्रा ने भी ग्राम विकास के लिए हर संभव सहयोग की बात कही। महासभा में मन्ना प्रसाद तिवारी, खगेश्वर तिवारी, कुनुराम तिवारी, पटेल तिरलोचन बघेल, रघुराम ठाकुर, मनमोहन तिवारी, इशू कुमार, बोटी तिवारी खूंटी राम नाग, तुलसीराम ठाकुर, दुलारी बघेल, खेमबती, बालमती यादव, लक्ष्मी ठाकुर अधिकांश ग्रामीण उपस्थित थे।