दिल्ली. CBSE 12वीं के छात्रों और अभिभावकों के साथ हो रही वर्चुअली बैठक में अचानक गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान छात्रों और उनके पैरेंट्स के साथ बातचीत किया. यह वर्चुअली बैठक आज दोपहर बाद हुई है.
इस बैठक के दौरान छात्रों और उनके पैरेंट्स से पीएम मोदी ने परीक्षा के स्थगन और उसके असर पर चर्चा की है. गौरतलब है कि 12वीं के छात्र और पैरेंट्स के बीच CBSE ने ये बैठक बुलाई थी, ताकि 12वीं के परीक्षा परिणाम के फॉर्मूले को लेकर निष्कर्ष पर पहुंचा जा सके.
कई राज्य के सरकारों की तरफ से लगातार यह मांग की जा रही थी, कि कोरोना के चलते छात्रों की जान को संकट में ना डाला जाए. इसके लिए बजाय फिजिकल तौर के परीक्षा लेने के कोई वैकल्पिक कदम उठाया जाए.