टूलकिट पर जवाब देने संबित पात्रा ने पुलिस से मांगा सप्ताहभर का समय, आज डा.रमन से होगी पूछताछ
रायपुर। टूलकिट मामले में बयान देने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सिविल लाइन थाना पुलिस से सप्ताहभर का समय मांगा है। दरअसल पुलिस की ओर से शनिवार को पात्रा को ई-मेल भेजकर 24 मई की शाम चार बजे तक व्यक्तिगत रूप से या आनलाइन उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया था।
इस संबंध में रविवार को पात्रा की ओर से उनके वकील अपूर्व कुरूप ने ई-मेल के जरिए पुलिस से सप्ताह भर का समय मांगा। इधर, इस मामले में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा.रमन सिंह के घर जाकर पुलिस पूछताछ करेगी।
जानकारी के मुताबिक टूलकिट मामले में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की लिखित शिकायत पर सिविल लाइन थाने में पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा समेत अन्य के खिलाफ धारा 504,505, 188, और 469 के तहत एफआईआर दर्ज किया है।
दोनों नेताओं पर एआईसीसी, अनुसंधान विभाग के लेटरहेड को जाली बनाने और उस पर झूठी और मनगढ़ंत सामाग्री इंटरनेट मीडिया पर साझा करने का आरोप लगाया गया है। इसी सिलसिले में पुलिस की ओर से दोनों नेताओं को पूछताछ करने नोटिस जारी किया गया था।
डा.रमन सिंह से सोमवार की दोपहर 12.30 बजे पुलिस के जांच अधिकारी रायपुर स्थित निवास स्थान पर जाकर पूछताछ करेंगे। वहीं, संबित पात्रा के वकील ने कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता होने के नाते उनके मुवक्कील की व्यस्तता अधिक है, लिहाजा एक सप्ताह का समय दिया जाए। वे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए तय समय पर जबाव देंगे।
कांग्रेसियों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने अधिकारिक टि्वटर हैंडल से कांग्रेस पार्टी के फर्जी लेटर हेड को शेयर कर प्रदेश में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का काम किया हैं। यह कृत्य कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश है।