पीसीसी चीफ ने रखी,प्रेस क्लब की आधार शिला, प्रेस एन्ड मीडिया फेडरेशन को सीएम से मिला भवन निर्माण के लिए 15 लाख
कोंडागांव। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पीसीसी चीफ सह कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम ने कोंडागांव प्रेस एंड मीडिया फेडरेशन (कोंडागांव प्रेस क्लब )की आधारशिला रखी, ज्ञात हो कि बीते छः माह पहले बस्तर प्रवास के दौरान सीएम भूपेश व पीसीसी चीफ के समक्ष कोण्डागाँव प्रेस एंड मीडिया फेडरेशन (प्रेस क्लब कोंडागांव) ने निर्माणाधीन भवन के लिए आवंटन की मांग की थी जिस पर सीएम भूपेश बघेल ने 15 लाख रुपए का आवंटन स्वीकृत किया था रकम आबंटन के पश्चात अब आगे निर्माणाधीन भवन का कार्य पूर्ण हो सकेगा। ज्ञात हो कि उक्त भवन में जिले केबाहर से पहुंचे पत्रकारों के लिए भी निशुल्क विश्राम कक्ष का निर्माण किया जाएगा ताकि बस्तर प्रवास के दौरान कोई असुविधा ना हो, वही नवनिर्मित भवन में ई-लाइब्रेरी व्यायाम कक्ष व मनोरंजन कक्ष की सुविधाएं भी उपलब्ध होगा।
पूर्व में भी पीसीसी ने प्रेस क्लब की रखी थी आधार शिला
ज्ञात हो कि पूर्व में भी पीसीसी अध्यक्ष व विधायक मोहन मरकाम नें रखी प्रेस क्लब भवन कि आधार शीला रखते हुए विधायक मद से 5 लाख रुपए दिए व जिसकी बदौलत कोंडागांव प्रेस एंड मीडिया फेडरेशन (कोंडागांव प्रेस क्लब) की प्रथम तल का भवन बनकर तैयार हो गया है वही आज फिर विधायक मोहन मरकाम के द्वारा फिर से द्वितीय तल के लिए भूमि पूजन किया गया। पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मीडिया पेपर टेलीविजन में समाचार प्रकाशित कर देश-विदेश सहित ग्रामीण क्षेत्रों होने वाली हर खबर को प्रशासन तक पहुंचने का कम करती है ओर इनके बैठने के लिए एक भवन की आवश्यकता थी इस लिए मुझसे जितना हो सका में कर रहा हु ओर आने वाले समय में जो भी बन सके में जरूर करूँगा।
उक्त कार्यक्रम में प्रदेश सचिव मनीष श्रीवास्तव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष झुमुकलाल दीवान,भरत देवांगन कैलाश पोयाम, शुखबती मरकाम,सकुर खान शिल्पा देवांगन व प्रेस क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।