जिले में कोविड़-19 का शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए पीसीसी अध्यक्ष ने पांच वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कोंडागांव। जिले में लगातार कोरोना की दूसरी लहर में जिले के संक्रमण मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चलाया हैं। जिसके तहत आज पीसीसी अध्यक्ष व कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम व कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के द्वारा कोविड़ -19 टीकाकरण हेतु पांच वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर जिले के पांचों विकासखण्ड कोंडागांव, केशकाल, फरसगांव, माकड़ी, बडेराजपुर को रवाना किया गया। उक्त सभी वाहन द्वारा पांचो विकासखण्ड अंतर्गत ग्रामों में निवासरत 45 वर्ष से ऊपर तक चलने में असमर्थ व्यक्तियों को उनके घर से कोविड टीकाकरण सत्र स्थल तक लाना एवं ले जाने की सुविधा दी जायेगी । जो व्यक्ति टीकाकरण केंद्र स्थल तक नहीं पहुंच पाते उनको कोविड टीकाकरण लगाने में सुविधा मिलेगी। इस शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ . टी.आर. कुंवर , डीपीएम सोनल, मनीष श्रीवास्तव , शिशिर श्रीवास्तव ,तरूण गोलछ , हरिश गोलछा एवं समस्त डॉक्टर सहित स्वास्थ्य के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।