छत्तीसगढ़राजनीति

पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने थूक कर चाटने वाली कहावत को चरितार्थ करने का आरोप भाजपा पर लगाया

महंगाई के विरोध में जन जागरण पदयात्रा का समापन , सैकड़ो की संख्या में पदयात्रा में शामिल हुए आम जन

कोंडागांव। महंगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी के द्वारा जन जागरण पदयात्रा 14 नवम्बर से सुरु ही थी और 29 नवम्बर को ग्राम पंचायत पलारी के डोंगरीगुड़ा से विशाल जन जागरण पदयात्रा निकली गई और यह पदयात्रा हाइवे होते हुए विकास नगर मैदान में आम सभा आयोजन के पश्चात समाप्त हुई । पदयात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ संगठन सह प्रभारी चंदन यादव, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, आबकारी मंत्री कवासी लखमा व अन्य कांग्रेस के विधायक व पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता आम जनता भी महंगाई जागरण पदयात्रा में शामिल रही।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ संगठन सह प्रभारी चंदन यादव ने संबोधित करते हुए कहा सात साल में मोदी सरकार ने पूरी जनता को त्रस्त किया है, मोदी सरकार ने पहले नारा दिया था बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार अब पूरे देश की जनता कह रही बहुत हुआ महंगाई की मार ,सिहासन छोड़ो मोदी सरकार ,हर क्षेत्र में मोदी की नीति और नियत के कारण महंगाई बढ रही,आज महंगाई चरम सीमा पर है, जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी जगह-जगह पदयात्रा कर जनता के बीच यह बताने की कोशिश कर रही मोदी सरकार की नीति और नियत के कारण महंगाई बढ़ी है। आने वाले दिनांक 12 दिसंबर को महंगाई को लेकर दिल्ली में बड़ी रैली आयोजित होगी । आबकारी एवं वाणिज्य मंत्री व जिला प्रभारी कवासी लखमा ने काहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार साढ़े सात साल में तेल, दाल सहित तमाम खाद्य वस्तुओं के दाम में वृद्धि की है, इसीलिए पूरे देश में कांग्रेस पार्टी आंदोलन कर रही ओर जब तक केंद्र की मोदी सरकार महंगाई कम नही करेंगी तब तक आंदोलन किया गया। गया।



पीसीसी अध्यक्ष ने बताया कि

पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि एक कहावत चरितार्थ हैं कि थूक के चाटने वाली बात , क्योकि भाजपा के बड़े बड़े नेता तीन कृषि कानून के बारे में बड़ी बड़ी बाते कहा करते थे कि यह कानून किसानों व देश के लिए फायदे का है, पर आज मोदी सरकार तीन काले कानून को वापस लेना पड़ा । पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि हमारे राहुल गांधी सुरु से ही कहते आ रहे थे कि यह काले तीन कृषि कानून किसानों व देश के लिए सही नही है इसे वापस ले पर केंद्र की मोदी सरकार व उनके मंत्री मानने को तैयार नहीं थे। आखिरकार केंद्र की मोदी सरकार को काले तीन कृषि कानून को वापस लेना पड़ा यह किसानों के लिए एक बड़ी जीत हैं। पीसीसी ने आगे कहा कि जो किसान साल भर से कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे थे और आंदोलन के दौरान 6 सौ से अधिक किसानों की मौत हुई है उन किसानों के परिवार वालों को मुवाबजा व नौकरी दे यह हमारी मांग हैं।

सभा में हुए शामिल
इस दौरान आम सभा में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के सचिव एवं छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी चन्दन यादव, अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं विधायक कोंडागांव मोहन मरकाम, उद्योग एवं आबकारी मंत्री सह कोण्डागॉव जिला प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी, विधायक अनूप नाग, नारायणपुर विधायक चन्दन कश्यप, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री रवि घोष, चन्द्रशेखर शुक्ला, पियूष कोसरे, सीमा वर्मा, यशवर्धन राव, कन्हैया अग्रवाल के साथ अरुण सिंघानिया, पूर्व मंत्री शंकर सोढ़ी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष झुमुकलाल दीवान, कपिल चोपड़ा, हितेष गांधी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भारत देवांगन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल, भंगी पटेल, धनशू नेताम, पिलाराम नेताम सहित प्रदेश व जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सैकडों की संख्या में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी रितेश पटेल के नेतृत्व में पंकज कुर्रे जिला अध्यक्ष शिवसेना के साथ सैकड़ों की संख्या में शिव सैनिक कांग्रेस में हुए शामिल।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *