Uncategorized

पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम व जिला कांग्रेस अध्यक्ष झुमुकलाल ने भजिया बना कर कर्मचारियों को वितरित कर की सेवा

कोंडागांव। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कलेक्टर पुष्पेंद्र मीना ने जिले में 20 से 26 अप्रेल तक लॉक डाउन लगा दिया है। वही लॉक डाउन का पालन कराने के लिए जिला मुख्यालय के चौक चौराहे पर जिला व पुलिस प्रशासन की टीम तैनात हैं। वही सेवा भाव के मद्देनजर कांग्रेस कमेटी कोंडागांव के द्वारा बनाए गए सहायता केंद्र खोला गया हैं। मुख्यालय में तैनात कर्मचारियों को आज पीसीसी अध्यक्ष व कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम व कांग्रेस जिला अध्यक्ष झुमुकलाल दिवान के द्वारा भजिया तकलर सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों को वितरण किया गया।

जिले में लॉक डाउन का तीसरे दिन में शहर के चौक चौराहा पर तैनात पुलिस के जवान, नगर पालिका व राजस्व विभाग के कर्मचारियों को पीसीसी अध्यक्ष व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा चौक चौराहा पर तैनात कर्मचारियों को गर्म नास्ता व जूस वितरण किया गया। आपको बतादें की पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम व कांग्रेस जिला अध्यक्ष दोनों मिल कर आज भाजियां तलकर गर्म-गर्म भजिया बनाकर तपती धूप में तैनात कर्मचारियों को नास्ता व जूस का वितरण किया गया। पीसीसी अध्यक्ष का कहना है कि इस महामारी के दौरान जहा हम सब घरो में वही हमारे जवान व अन्य कर्मचारी हमारी सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं और आज हमको इनकी सेवा का मौका मिला है इस लिए कांग्रेस कमेटी कोंडागांव के द्वारा गर्म नास्ता ओर जुश का वितरण कर इनकी सेवा कर रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *