नगर पालिका प्रशासन की बस स्टैंड की नाली जाम राहगीर हो रहे परेशान…
नाली के बदबूदार पानी से बस स्टैंड परिसर में बहने लगा
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
नालियों की नियमित सफाई के अभाव में बस स्टैंड में नाली का पानी बहने लगा, बदबूदार गंदा पानी के कारण बस स्टैंड परिसर पर स्थित दुकानदार और यात्री परेशान होने लगे हैं। लोगो ने बस स्टैंड पर बहते बदबूदार गंदा पानी के लिए स्थानीय नगरी निकाय को जिम्मेदार भी ठहराया और नगर के अंदर नालियों की नियमित सफाई नहीं होने से ऐसी स्थिति निर्मित होने की दावा किया है ।लोगों ने बताया कि सफाई के अभाव में नाली जाम हो चुकी है जिसके चलते रविवार दोपहर को पुराना बस स्टैंड की ऊपरी हिस्से से होकर बहने वाली नाली का पानी बस स्टैंड परिसर पर फैल गया, बदबूदार गंदा पानी से स्थानीय दुकानदार और आम नागरिक परेशान होने लगे । आदि लोगों का कहना है नालियों की नियमित सफाई नहीं होने से नालियां जाम हो चुकी है, अब नाली का बदबूदार पानी सड़क पर बह रहा, इस समस्या से निजात मिले इसके लिए नियमित सफाई होनी चाहिए।लेकिन नगर पालिका के जिम्मेदार लोग नालियों की नियमित सफाई की ओर ध्यान नहीं दे रहे जिसके कारण आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
गौतम जैन स्थानीय व्यापारी
स्थानीय व्यापारी गौतम जैन ने बताया कि नियमित रूप से नाली की सफाई नहीं होने से नाली का गंदा पानी आए दिन ऐसे ही सड़क में बहता है जिसके कारण आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
नीरज उइके पत्रकार
बस स्टैंड का ड्रेनेज सिस्टम बुरी तरह से खराब हो चुका है नालियों का नालियों का गंदा पानी बस स्टैंड परिसर में फैल रहा है जिसमें आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका बस स्टैंड की नालियों को कई वर्षों साफ-सफाई नहीं होने के कारण यह ऐसी स्थिति निर्मित हुई। नगर पालिका को इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि नियमित रूप से नालियों की सफाई करनी चाहिए।
लीला राम रावलानी
व्यवसायिक लीला राम रावलानी का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन बस स्टैंड की नाली का नियमित रूप से सफाई अभियान नहीं चलती है जिसके कारण आए दिन नाली का गंदा पानी बस स्टैंड परिसर की सड़क पर फेल जाने से आने जाने लोगों को काफी दिक्कत होती हैं। नगर पालिका प्रशासन को नियमित रूप नालियों का सफाई अभियान चलाना चाहिए