नलजल योजना केठप होने से लाल आयरन युक्त पानी पीने को मजबूर लोग
तहसील मुख्यालय मैनपुर से 32 किमी दूर इंदागांव के ग्रामीण इन दिनों पेयजल समस्या से बेहद परेशान हैं। बीते 25 दिन पूर्व से नलजल योजना केठप होने के कारण ग्रामीण लाल आयरन युक्त पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं, जिनसे ग्रामीणों में संक्रमित बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।
मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 32 किमी दूर इंदागांव के ग्रामीण इन दिनों पेयजल समस्या से बेहद परेशान हैं। बीते 25 दिन पूर्व से नलजल योजना केठप होने के कारण ग्रामीण लाल आयरन युक्त पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं, जिनसे ग्रामीणों में संक्रमित बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।
इस भीषण गर्मी मई माह को देखते लोग पेयजल के लिए तरसते हुए नजर आ रहे हैं। नल जल योजना बंद होने के चलते मजबूरन सैकड़ों ग्रामीण वार्ड नंबर आठ बस्यिापारा के आयरन युक्त लाल पानी पीने को मजबूर हो गए हैं। सरकार द्वारा ग्रामीण अंचलों से लेकर शहरी इलाकों के लिए नल जल योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत सभी गांव में गलियों में लोगों तक शुद्घ पेयजल पहुंचाने की व्यवस्था किया जाती है पर आज योजना कई गांव में शुरू ही नहीं हो पाया है। कहीं हुआ है भी तो व्यवस्था बिगड़ी हुई है। ऐसा ही कुछ मामला गरियाबंद जिला के आदिवासी विकास खंड मैनपुर के अंतर्गत नेशनल हाईवे 130 सी रायपुर देवभोग मुख्य मार्ग के किनारे बसा हुआ ग्राम इंदागांव में इन दिनों पेयजल के लिये हाहाकार मचा हुआ है, जहां 25 दिनों से नल जल योजना बंद है, जिसके अभाव में ग्रामीणों को लाल आयरन युक्त पानी पीना पड़ रहा है। इंदागांव बस्तीपारा वार्ड के निवासी बिगड़े नलजल योजना का दुरूस्त करने की मांग कर रहे है, वहीं उपरपारा के वार्डवासियों को भी नलजल योजना का लाभ नहीं मिल पाया है, जिसके कारण ग्रामीणों को पेयजल समस्या के लिये दो चार होना पड़ रहा है। बस्तीपारा वार्ड के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन सप्ताह से इंदागांव मे नलजल योजना बंद होने से व ओवरहैड टैंक से पानी की सप्लाई नही हो पा रही है, जिसके कारण वार्डवासियों को हैंडपंप का सहारा लेना पड़ रहा है, जिसमें से लाल आयरन युक्त पानी ग्रामीणों को मजबूरीवश उपयोग मे लेना पड़ रहा है। इस दौरान इंदागांव निवासी लोखूराम बस्तिया, पुनित राम, रमेंश कुमार, तुलाराम, शिवकुमार, सत्यानंद पाथर, कीर्तन, दुष्यंत कुमार ने बताया कि इंदागांव मे नलजल योजना ठप्प हो गया है जिसके कारण पेयजल के लिये भारी परेशान होना पड़ रहा है। पीएचई विभाग से नलजल योजना में सुधार कर व्यवस्था दुरूस्त करने मांग भी की गई है, लेकिन कोई ध्यान नही दिया गया है। वार्डवासी लाल आयरन युक्त पानी को अपने दैनिक उपयोग मे ला रहे हैं। ग्रामीणों ने पीएचई विभाग से नलजल योजना को शुरू करने एवं बिगड़े हैण्डपंपों का मरम्मत करने मांग कर रहे है।