छत्तीसगढ़
बढ़ी उमस से लोग परेशान
जगदलपुर। चक्रवाती तूफान तौकते तथा द्रोणिका के कारण बीते दो दिनों से सुबह के कुछ घंटे बदली फिर चमकीली धूप तो फिर बदली, पूरे दिन ऐसे चलता रहा। आज सुबह से ही बदली और धूप का सिलसिला जारी है। इससे मौसम में उमस से लोगों की पपरेशानी बढ़ गई है। मौसम वैज्ञानिक एचपीचन्द्रा की माने तो तूफान का केन्द्र अधिक दूरी पर होने के कारण बस्तर में खास असर नहीं रहेगा फिर भी हल्के असर की संभावना है। तूफान के असर से आसमान में बादल छाए रहेंगे, दक्षिण से नमी आने के कारण उमस हो रही है।