शांति व्यवस्था कायम रखने 70 ग्राम के जनप्रतिनिधियों की हुई थाने में बैठक
अपराधो से बचाव की जानकारी के लिए 70 गांव के लोग शामिल हुए पुलिस की विशेष बैठक में
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
लगातार जिले में हो रहे लूटपाट, ठगी, मारपीट, धर्मान्तरण अन्य अपराध के मुद्दों को लेकर पुलिस ने सतर्कता बरतने हुए 65-से 75 ग्राम पंचायतो के गायता, पुजारी, सरपंच ,ग्राम पटेल , कोतवाल सहित जनप्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक पुलिस थाना कोण्डागांव में रविवार को आहूत की। एसडीओपी निमिलेश सिंह व थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया अपराध के प्रति लोगो में जागरूकता लाने आज बैठक बुलाई गई थी। अपराधों के बारे में गांव के लोगो को समझाइस दी गई है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति के द्वारा या ऑनलाइन लालच या प्रलोभन में नहीं आए, इस प्रभोलन में आकर आप अपने मेहनत की कमाई के रकम ठगी का शिकार हो सकते हैं । किसी प्रकार की धार्मिक अनुष्ठान या धर्मान्तरण को लेकर आपसी विवाद पैदा ना करे आपसी भाई चारे से रह कर ही हर समस्या का समाधान करना है , अगर कोई भी ऐसी समस्या निर्मित हो तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस थाना में दे, हर सम्भव पुलिस के द्वारा आपकी मदद किया जाएगा।