लगातार तीसरे दिन बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानिए आपके शहर में ताजा भाव
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल की कीमतें बढ़ी हैं। पेट्रोल 35 पैसे महंगा हुआ है, जबकि डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 99.86 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुकी है। वहीं डीजल यहां 89.36 रुपये प्रती लीटर पर बिक रहा है। इससे पहले रविवार और शनिवार को भी तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई थी।
दो महानगरों में पेट्रोल का शतक
देश के चारो महानगरों की बात करें तो मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें 100 के पार जा चुकी हैं, जबकि दिल्ली और कोलकाता में शतक के बहुत करीब हैं। दिल्ली में अब पेट्रोल 99.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.36 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 105.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.91 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.91 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 99.84 रुपये पति लीटर और डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है।
4 जुलाई को भी बढ़ी थी कीमतें
आज पेट्रोल की कीमतें जरूर बढ़ी हैं, पर डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है, जबकि कल दोनों ईंधनों की कीमतें बढ़ी थी। रविवार को पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 18 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। 2 जुलाई को भी पेट्रोल महंगा हुआ था। बता दें कि पिछले 2 महीने में पेट्रोल 34 और डीजल 33 बार महंगा हो चुका है। इस दौरान पेट्रोल 9.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल 8.63 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।
जानिए किस शहर में क्या हैं पेट्रोल डीजल के दाम
- दिल्ली में पेट्रोल 99.51 रुपये जबकि डीजल 89.36 रुपये प्रति लीटर।
- मुंबई में पेट्रोल 105.58 रुपये जबकि डीजल 96.91 रुपये प्रति लीटर।
- चेन्नई में पेट्रोल 100.44 रुपये जबकि डीजल 93.91 रुपये प्रति लीटर।
- कोलकाता में पेट्रोल 99.45 रुपये जबकि डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर।
- भोपाल में पेट्रोल 107.80 रुपये जबकि डीजल 98.13 रुपये प्रति लीटर।
- रांची में पेट्रोल 94.89 रुपये जबकि डीजल 94.31 रुपये प्रति लीटर।
- पटना में पेट्रोल 101.62 रुपये जबकि डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर।
- जयपुर – पेट्रोल 106.36 रुपये और डीजल 98.55 रुपये प्रति लीटर।
- बेंगलुरु में पेट्रोल 102.84 रुपये जबकि डीजल 94.72 रुपये प्रति लीटर.
ऐसे चेक करें आज के नए दाम
इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।