कोण्डागांव। पत्रिका लुक
स्कूल भवन की प्लास्टर गिरने के कारण बनियागांव विद्यालय में परीक्षा देने बैठे बच्चों को मामूली चोट आई। जिन्हें उपचार के लिए प्राचार्य ने अपनी वाहन से तत्काल जिला चिकित्सालय भेजा । ज्योति एक्का प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनियागांव के मुताबिक विद्यालय में परीक्षाएं चल रही है। परीक्षा के दौरान कक्षा छठवीं सातवीं आठवीं के बच्चों को एक कमरे में बैठाया गया था ,जहां दिन के तकरीबन 1बजे छत का प्लास्टर उखड़ कर गिरा ,जिससे 6 बच्चों को मामूली चोट आई थी, कोंडागांव अस्पताल भेज उपचार कराया गया ,सभी बच्चे अभी स्वस्थ हैं। विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक कुल182 बच्चे अध्यनरत है, विद्यालय भवन 2000 में बना है।