Uncategorizedदेश विदेश

PM मोदी के मुरीद हुए कनाडाई लोग; भारत से वैक्सीन मिलने पर पोस्टर के जरिए जताया आभार

कनाडा के लोगों ने भारत द्वारा संकट की घड़ी में वैक्सीन देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया है।

देश-दुनिया में कोरोना महामारी कहर बरपा रहा है। ऐसे में भारत समेत कुछ अन्य देशों ने कोरोना वैक्सीन विकसित की है। जिसके बाद भारत में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगनी शुरु हो चुकी है। वहीं भारत कई देशों को भी वैक्सीन भेज रहा है। जिससे दुनिया में भारत की काफी तारीफ हो रही है।

भारत ने हाल ही में कनाडा को वैक्सीन की खेप भेजी है। जिसके बाद वहां के लोगों ने पीएम मोदी का आभार जताया है। ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें कनाडा के ग्रेटर टोरंटो में कोरोना वैक्सीन के लिए लोगों ने सड़कों पर पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए पोस्टर लगवाएं हैं।

कनाडा के लोगों ने भारत द्वारा संकट की घड़ी में वैक्सीन देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया है। पोस्टर में लिखा गया है कि, ‘धन्यवाद, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.. आपने कनाडा के लोगों को वैक्सीन पहुंचाई.

बता दें, भारत ने इससे पहले कोरोना वैक्सीन अपने पड़ोसी देश बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार को भेजी थी। इसके अलावा भारत ने मोरेसेस, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका को भी वैक्सीन मुहैया कराई है। जिससे वैक्सीन कूटनीति पर पूरे विश्व में PM मोदी का डंका बज रहा है। रिपोर्ट की माने तो अब भारत अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान को भी वैक्सीन मुहैया कराएगा।

खबरों के मुताबिक केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से पाकिस्तान को 4.5 करोड़ कोरोना वायरस वैक्सीन मिलेगी। ये वैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड होगी। आपको बता दें कि, गावी समझौते के तहत पाकिस्तान को ये मदद दी जाएगी।

वहीं अगर देश में कोरोना की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,854  नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,12,85,561 हो गई है। वहीं 126  मौतों के बाद कुल मौत का आंकड़ा 1,58,189 हो गई है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *