PM मोदी ने 9 करोड़ किसानों के खातों में भेजे 18 हजार करोड़ रुपये, अमित शाह ने कहा- MSP कोई नहीं हटा सकता
दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डरों पर अपनी मांगों के लेकर डटे किसानों का आंदोलन आज 30वें दिन में प्रवेश कर चुका है. वही आज पीएम नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM KISAN) के तहत 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये भेजे दिया है. पीएम मोदी आज देश के 6 राज्यों के करीब 9 करोड़ किसानों को वर्चुअली संवाद कर रहे हैं.
कृषि कनूनों पर कुछ लोग फैला रहे हैं भ्रम – पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम सम्मान निधि की अगली किस्त जारी करने के बाद कई राज्यों के किसानों के साथ संवाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि आपकी फसल का कोई कांट्रैक्ट करेगा तो जमीन भी चली जाएगी.
PM मोदी ने किसानों के खातों में भेजे 18 हजार करोड़ रुपये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 18,000 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की.
किसानों से संवाद कर रहे हैं PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जारी करेंगे. कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि अब तक 10 करोड़ 60 लाख किसानों के खातों में कुल 96 हज़ार करोड़ रूपए से अधिक की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है.
सरकार किसानों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार – शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के पक्ष में हैं. कोई भी एमएसपी प्रणाली को नहीं हटा सकता है और न ही किसानों की जमीन छीन सकता है. सरकार किसानों के साथ खुले दिल से बातचीत करने के लिए तैयार है.
पीएम मोदी किसानों के सच्चे शुभचिंतक – शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली के महरौली में कहा कि पीएम मोदी एक बटन के एक क्लिक से आज 9 करोड़ से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगली किस्त के रूप में 18,000 करोड़ रुपये जारी करेंगे. वह किसानों के सच्चे शुभचिंतक हैं.