बस्तर से लोकसभा चुनाव का PM मोदी ने किया शंखनाद, कांग्रेस पर जमकर बरसे….
PM मोदी ने जनसभा को हल्बी में कहा जुहार राम राम
जगदलपुर। पत्रिका लुक
PM नरेंद्र मोदी ने आज 8 अप्रैल को बस्तर की धरा पर से लोकसभा चुनाव का शंखनाद किया। भानपुरी से 8 किलोमीटर दूर आमाबाल में चुनावी सभा में कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में बहुत ज्यादा भ्रष्ट्राचार हुआ है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले लाखों-करोड़ों के घोटाले हुए। दिल्ली से एक रुपये निकलता था और सिर्फ 15 पैसा ही गांव तक पहुंचता था। ये मैं नहीं कांग्रेस के ही प्रधानमंत्री ने कहा था। सवाल खड़ा करते हुए पूछा कि वो कौन सा पंजा था जो 85 पैसे मार लेता था। अब हमने इस कुंजी को ही बंद कर दिया है। भ्रष्ट्राचारियों को बक्सा नहीं जाएगा सभी भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा, ये मोदी की गारंटी है। PM मोदी ने कहां की भ्रष्ट्राचारियों पर कार्यवाही हो रही है तो लाठी से मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं। लेकिन कांग्रेसी समझ लें मोदी इन धमकियों से नहीं डरता है। वह गरीबों का बेटा है और सिर ऊंचा करके चलता है।
PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप’, जब तक गरीबी दूर नहीं करूंगा, मैं चैन से नहीं बैठूंगा’ अगले पांच साल तक मुफ्त में मिलेगा राशन। इस दौरान विष्णु देव राय CM छत्तीसगढ़ सहित मंत्री व भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
देखें वीडियो—-