देश विदेश

PM मोदी आज सुबह 11 बजे करेंगे मन की बात, 75वें एपिसोड में होली और कोरोना पर कर सकते हैं बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 75वें संस्करण के दौरान राष्ट्र को संबोधित करेंगे।  होली, कोरोना के बढ़ते मामलों और चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के इस बार का मन की बात कार्यक्रम बेहद खास है।  

हालांकि चुनाव के दौरान मन की बात कार्यक्रम को लेकर विपक्ष पहले से ही कई बार सवाल खड़े कर चुका है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी मन की बात कार्यक्रम में कई मुद्दों पर देश को संबोधित करते हैं। 

इससे पहले पिछले महीने 28 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 74वें संस्करण में तमिल भाषा की खासियत समेत पानी की अहमियत को लेकर बात की थी और पानी के संरक्षण पर जोर दिया था और इस बार भी पीएम मोदी देश की जनता के सामने कुछ अहम मुद्दों का जिक्र करेंगे।

कोरोना ने किया होली को बेरंग

देश में कोरोना एक बार फिर दोगुनी रफ्तार से लौट रहा है। हर दिन कोरोना के बढ़ते आंकड़े दहशत बढ़ा रहे हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर भारत में करीब 62 हज़ार कोरोना के नए मामले सामने आए हैं । वहीं महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू नजर आ रहा है। यहां हर दिन तेजी से बढ़ते आंकड़े लोगों में खौफ पैदा कर रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 35,726 नए मामले सामने आए हैं जबकि 166 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच महाराष्ट्र में 28 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। इस दौरान मॉल रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे।

महाराष्ट्र के बाद पंजाब में भी हालात ऑउट ऑफ कंट्रोट नजर आ रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटे में  मामले 2820 मामले आए हैं जबकि 46 लोगों ने दम तोड़ दिया है। वहीं बात अगर मध्यप्रदेश और दिल्ली की करें तो दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1558 नए मामले आए हैं जबकि 10 मौतें दर्ज की गई हैं जबकि मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शिवराज सरकार ने भी लॉकडाउन का दायरा बढ़ा दिया है। आज मध्य प्रदेश के 5 और शहरों में लॉकडाउन रहेगा। 

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *