क्राइमछत्तीसगढ़

चोरी के 3 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोंडागांव पत्रिका लुक।

पुलिस अधीक्षक  दिव्यांग पटेल  निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा  एसडीओपी कोंडागांव निमितेश सिंह परिहार के पर्यवेक्षण में  16 जुलाई 2022 को चोरी के आरोपी अनिल चन्द्राकर, मनोज विश्वकर्मा एवं नीलू राम सोडी को कोंडागांव पुलिस के द्वारा किया गया गिरफ्तार।  कोण्डागांव निवासी उत्तम जैन के द्वारा अस्पताल वार्ड कोंडागांव में नया मकान निर्माण करवा रहा है। भवन बनाने के लिये भवन के सामने मटेरियल लोहे का 8 एमएम का छड लगभग 03 क्विंटल छड को कोई अज्ञात चोर द्वारा द्वारा दिनांक 13 जुलाई 2022 को चोरी कर ले गये है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोंडागांव अप0क्र0- 265/ 2022 धारा 379 भादवि अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दोैरान मुखबीर सूचना पर  आरोपीगण अनिल चन्द्राकर , मनोज विष्वकर्मा और नीलू सोडी सभी निवासी नहरपारा भगत सिंह वार्ड कोंडागांव केा हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर चोरी करना कबूल किये। आरोपीगणो के कब्जे से चोरी के 08 एमएम का 209 किलोग्राम छड कीमत 15000 रूपये को बरामद कर जप्त किया गया है। विवेचना में आरोपीगणो के खिलाफ घटना कारित करने का अपराध सबूत पाये जाने से उक्त आरोपीगणो को विधिवत 04 घण्टे के अन्दर  गिरफ्तार किया गया। आरोपितों को  न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी, लोकेश्वर नाग, हेमूराम साहु, नरेन्द्र देहरी का विशेष योगदान रहा है।

सूत्र- पुलिस विभाग से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *