छत्तीसगढ़

मीडियाकर्मी पर जान से मारने की नीयत से लाठी डंडे से हमला,पुलिस ने 5 आरोपी को किया गिरफ्तार एक आरोपी विनीत सक्सेना फरार


अंतागढ़। पत्रिका लुक
स्वतन्त्र व निर्भीक पत्रकार रूपेश कोर्राम पर अंतागढ़ में कवरेज कर वापसी के दौरान वाहन को रोककर सरे आम कुछ लोगों ने लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया था। उक्त घटना में शामिल पांच लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार एक आरोपी फरार,फरार आरोपी की पुलिस कर रही पतासाजी। पुलिस थाना से से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 2 फरवरी 2023 को रूपेन्द्र कोर्राम ( हर खबर इलेक्ट्रानिक मीडिया संभागीय ब्यूरो बस्तर संभाग) निवासी जामगांव थाना केशकाल जिला कोण्डागांव का रहने वाला है।  थाना अंतागढ़ उपस्थित होकर लिखित आवेदन पेश किया कि तुम कहां के पत्रकार हो हमारे अंतागढ़ में आकर यहां के खबर को भेज रहे हो तुम मुझे शराब पीने के लिए पैसा दो कहकर, जान से मारने की धमकी देते हुए, विनीत सक्सेना अपने 5 साथियों संजू नेताम, विनोद कुमार उयके, किशन मंडावी, अमृत आंचला, हेमन्त उसेण्डी के साथ हाथ मुक्के व लाठी डंडा से मेरे साथ मारपीट किये जिससे मेरे हाथ पैर एवं पीठ  करने लगे। प्रार्थी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 07/2023 धारा 294, 323, 506, 327, 147, 148, 149, 120-B भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के आदेशानुसार,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतागढ़, खोमन सिन्हा, एसडीओपी अंतागढ़  अमर सिदार के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी निरीक्षक रोशन कौशिक के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया और  2.फरवरी 2023 को आरोपी संजीव नेताम उर्फ संजू पिता स्व. शत्रुघन नेताम उम्र 23 वर्ष साकिन गढ़पारा अंतागढ़, विनोद कुमार उसके पिता दुकरू राम उयके उम्र 27 वर्ष साकिन कोदागांव थाना अंतागढ़ जिला कांकेर, किशन मण्डावी पिता स्व. लक्ष्मण मण्डावी उम्र 27 वर्ष साकिन गढ़पारा अंतागढ़, अमृत आंचला पिता मानुराम आंचला उम्र 23 वर्ष साकिन रेंगाटोला थाना दुर्गुकोन्दल हाल सोडे थाना अंतागढ़ जिला कांकेर,  हेमन्त उसेण्डी पिता तुलसी राम उसेण्डी उम्र 30 वर्ष साकिन तुरसानी थाना कोयलीबेड़ा
जिला कांकेर को अभिरक्षा में लेकर थाना लाकर घटना के संबंध में पुछताछ किया गया जो अपराध घटित करना स्वीकार किया और गिरफ्तार आरोपियों को  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया एवं मुख्य आरोपी विनीत सक्सेना घटना को अंजाम देकर फरार ही गया है जिसकी पतासाजी  पुलिस द्वारा की जा रही है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *