थाना कोंडागांव से प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार
कोंडागांव। कई दिनों से तलाश कर रहे और अंडरग्राउंड होकर सट्टा ऑपरेट कर रहे मुख्य खाईवाल ध्रुवा विश्वास से 23 लाख रूपये के सट्टा पट्टी जप्तकर थाना कोण्डागांव की पुलिस द्वारा जुआ एक्ट में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफतार किए जाने के सम्बन्ध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई है कि पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में अवैध कार्यों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। 1 दिसम्बर को कोंडागांव पुलिस ने नगर के सट्टा खाईवाल ध्रुवा विश्वास को सट्टा खिलाते हुये रंगे हाथों पकड़कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। कोंडागांव पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सट्टा खाईवाल ध्रुवा विश्वास बंधा तालाब के किनारे बैठकर सट्टा पर्ची लिखकर अंकों के आगे रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा खिला रहा है। उक्त सूचना पर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही कर ध्रुवा विश्वास को सट्टा पर्ची लिखते सट्टा जुआ खिलाते रंगे हाथ पकड़ा गया, वहीं पुलिस को देखकर खेलने वाले भाग गये। आरोपी ध्रुवा विश्वास के कब्जे से नगद रकम 3500 रूपए 30 नग सट्टा पर्ची, जिसमें 23 लाख रूपये का हिसाब के साथ, एक इस्तेमाली पेन जप्तकर धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया, पश्चात आरोपी धु्रवा विश्वास के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल भेजा गया।