क्राइमछत्तीसगढ़

तंत्रमंत्र-पूजापाठ कर नकली नोट थमाने वाला आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोंडागांव पत्रिका लुक।

फरसगांव पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी जाली नोट के साथ एक आरोपित को किया गिरफ्तार। असली नोट लेकर तंत्रमंत्र व पूजापाठ करके 50 हजार रुपये के दो करोड़ बनाने का झांसा देकर नकली नोट देता थमाता था आरोपित। प्रार्थी जोगेन्द्र नेताम की शिकायत पर आरोपित दुजराम बांधे को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
फरसगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गर आने वाला ग्राम बड़ेडोंगर का निवासी ने फरसगांव थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई की उसे किसी दो अंजान व्यक्ति के द्वारा तंत्रमंत्र व पूजापाठ कर 50 हजार को दो करोड़ करने का झांसा देकर नकली नोट के पांच पांच सौ के 50 हजार के नकली नोट थमा गया है।
प्रार्थी ने 50 हजार रुपये को 02 करोड़ रुपये बना देने के लालच में आकर आरोपित के कहे अनुसार प्रार्थी जोगेन्द्र नेताम को 50 हजार रुपये लेकर 08.मार्च 2022 को फरसगांव के जटायू टेकरी के पास वाले शिव मंदिर में बुलाया और मंदिर में वृहद पूजापाठ किया गया। पूजापाठ के दौरान आरोपियों द्वारा प्रार्थी जोगेन्द्र नेताम को मंदिर के बाहर इंतजार करने के लिए कहा गया । पूजापाठ पूर्ण होने के बाद आरोपियो ने जोगंन्द्र नेताम को रुपयो से भरा एक पैकेट दिया और 02 सप्ताह तक उस पैकेट का पूजा करने के बाद पैकेट को खोलने कहा गया । जब दो सप्ताह के बाद पैकेट खोल तो प्रार्थी के होश उड़ गए और अपने आप को ठगा महसूस करने लगा जिसकी शिकायत फरसगांव थाना में कई गई थी।

शिकायत के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोंडागांव दिव्यांग पटेल के आदेश से एवं एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन व पुलिस एसडीओपी फरसगांव मणिशंकर चंद्रा के पयर्वेक्षण में आरोपी पता तलाश हेतु टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश की जा रही थी।
थाना क्षेत्र लगे सी.सी.टी.वी. कैमरा का अवलोकन किया गया । पता तलाश के दौरान एक आरोपी दुजराम बांधे, पिता धनीराम बांधे, उम्र 48 वर्ष, निवासी झोकरा किलेपार, थाना रनचिरई, जिला बालोद से 22 सौ रुपये व एक मोबाइल जप्त किया गया है तथा आरोपी दुजराम बांधे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। मामले में एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी पता तलाश की जा रही है

खबर सूत्र- जिला पुलिस कोंडागांव


पत्रिका लुक वेब पोर्टल, पत्रिका लुक यूट्यूब चैनल के लिए समाचार , विज्ञापन के लिए संपर्क करें- 9406183725, 9340389154, 9165961853,
ईमेल-patrikalook@gmail.com
शेयर करें सब्सक्राइब करें

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *