कोंडागांव। विकासनगर कोण्डागांव स्थित स्टेडियम में चल रहे गरबा स्थल के समीप युवकों और पुलिस के बीच शुरु हुई कहासुनी, देखते ही देखते मारपीट तक पहुंच जाने तथा पुलिस द्वारा आरोपी युवकों पर आनन-फानन में एफ.आई.आर. दर्ज कर आरोपी युवकों को थाने से न्यायालय तक कड़ी सुरक्षा घेरा बनाकर लाए जाने का मामला सामने आया है। युवकों और पुलिस के बीच शुरु हुई कहासुनी, देखते ही देखते मारपीट तक पहुंच जाने की घटना 13 अक्टूबर की रात लगभग 10-11 बजे का तथा पुलिस द्वारा आरोपित युवकों पर आनन-फानन में एफ.आई.आर. दर्ज कर आरोपित युवकों को थाने से न्यायालय तक कड़ी सुरक्षा घेरा बनाकर लाए जाने का मामला 14 अक्टूबर का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय कोण्डागांव के विकासनगर स्टेडियम में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी गरबा आयोजन किया जा रहा है, उक्त गरबा स्थल के समीप ही कुछ स्थानीय युवकों एवं पुलिस अधिकारियों के बीच किसी बात को लेकर पहले कहासुनी शुरू हुआ और कुछ ही देर में मारपीट शुरू हो गया। कहासुनी व मारपीट की घटना में दो बड़े राजनीतिक दलों से संबंध रखने वाले नेताओं और नगर संभ्रांत परिवारों के युवकों के शामिलहैं।
पुलिस थाना कोण्डागांव में दिनभर गहमागहमी का माहौल नजर आया और अंततः पुलिस द्वारा सभी आरोपित युवकों पर गंभीर धाराओं के तहत एफ.आई.आर.दर्ज कर दोपहर बाद लगभग 4 बजे सभी आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर थाने से न्यायालय तक कड़ी सुरक्षा घेरा बनाकर पैदल लाया गया, फिर न्यायालय द्वारा युवकों पर गम्भीर आरोप व अजमानती धाराएं लगी होने के कारण जमानत न देकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
पुलिस का दावा
मामले में पुलिस का दावा है कि गरबा आयोजन स्थल के समीप बुधवार रात लगभग 11 बजे नगर के कुछ युवाओं के द्वारा हुड़दंग किए जाने की जानकारी मिली, जिसपर एसडीओपी निमितेश सिंह पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और हंगामा मचा रहे युवकों को शांति व्यवस्था का हवाला देकर समझाईश देने का प्रयास किया, लेकिन युवक पुलिस से ही उलझने लगे। कुछ युवकों के साथ शामिल और सत्ताधारी राजनीतिक दल के नेता के पुत्र ने अपनी हद पार करते हुए वर्दीधारी पुलिस अधिकारियों के साथ ही हाथापाई करने पर आमदा हो गए। वही आरोपित पिता ने अपने पुत्र को अपनी वाहन पुलिस के साथ में थाना लेकर आत्म सम्मान कराया। सभी आरोपित 9 युवकों ने भी दूसरे दिन थाना पहुंचकर आत्म समर्पण किया। जिसपर पुलिस ऐसा करने वाले युवक सहित 10 युवकों को पर कार्यवाही की गई ।
क्या कहते है आरोपित के पिता
तथाकथित आरोपित युवकों के पालकों के अनुसार 13 अक्टूबर की रात में स्टेडियम में गरबा का कार्यक्रम चल रहा था, इसी बीच संभ्रांत घरों के लड़के जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे थे, ताकि रात 12 बजे जन्मदिन सेलिब्रेट कर सकें। इसी बीच एसडीओपी कोण्डागांव मौके पर पहुंचे और कड़ाई से पेश आते हुए युवकों से कहा कि यहां क्या कर रहे हो ? तब युवकों ने कहा जो दारु पीते रहते हैं, उनको कुछ नहीं बोलते हैं, हम दारू नहीं पीने वालों को जबरदस्ती धमका रहे हैं, इतने में पुलिस अधिकारी ने युवक को झापड़ मारा, जिससे पुलिस अधिकारी और युव़कों के बीच झुमा झटकी होने लगी, उसके बाद मैं स्वयं टी.आई. कोण्डागांव के साथ मिलकर अपने लड़के को थाने में लेकर आ गया और अगले दिन अन्य 9 युवकों को भी थाने में सरेंडर कराया गया। अब पुलिस मनमानी ढंग से धाराएं लगा रही है। मेरा पुलिस से कहना है कि आप कार्यवाही करें लेकिन दुश्मनी ना निकालें।
क्या कहते हैं एडिशनल एसपी
एडिशनल एसपी कोण्डागांव राहुल देव शर्मा ने बताया कि कल रात नगर के स्टेडियम हुड़दंग करने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और हुड़दंगियों को समझाने का प्रयास किया। हुड़दंगियों ने पुलिस से मिसबिहेव किया। उस आधार पर उन सभी के ऊपर विधिवत कानूनी कार्यवाही की जा रही है।